रतूड़ी द्वारा डॉ. श्रीगिरीवार और डॉ. दुपारे का किया नागरिक सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_99.html
नागपुर। महाराष्ट्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष श्रीगिरीवार और भारतीय मूल के नागपुर में जन्मे और लगभग पिछले २८ सालों से कनाडा के टोरंटो शहर में स्वास्थ्य सेवा देकर नागपुर महाराष्ट्र के साथ साथ भारत देश का नाम रोशन करने वाले डॉ दुपारे का नागरिक सम्मान और सत्कार सामाजिक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता तथा समाजिक संगठनों किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी द्वारा किया गया।
और इनके स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उल्लेखनीय योगदान और सराहनीय कर्तव्यनिष्ट कार्यो की प्रशंसा रतूड़ी द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मनीष श्रीगिरीवार पूर्व में सुपर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में और यवतमाल शासकीय हॉस्पिटल कालेज में डीन के पदों पर रहकर मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवा और सुविधाएं उपलब्ध करवा चुके है और वर्तमान में एम्स हाॅस्पीटल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत है और एम्स में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बेहतरीन और प्रशंसनीय कार्य करते हुए मरीजों और उनके परिजनों के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो, विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो और बेहतरीन से बेहतरीन स्वास्थ्य उपचार उपकरण और योजनाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध करवाकर मरीजों की सेवा में समर्पित होकर अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि मानवतावादी दृष्टिकोण से सेवा का परिचय दे रहे है।
सुपर मेडिकल सुपरिटेंडेंट पद पर रहते हुए डॉक्टर मनीष के साथ सामाजिक संगठनों के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी ने रक्तदान नेत्रदान अंगदान देहदान करने और करवाने के लिए जनजागृति अभियान चला कर लोगों को इस महादान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जो कार्य आज भी निरंतर चालू है।
और एम्स में भी डॉक्टर मनीष श्रीगिरीवार के सहयोग से जनहितार्थ चालू किए जाएंगे कुछ दिन पूर्व रतूड़ी और उनके सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के नेतृत्व में एक अज्ञात जरूरतमंद अति गंभीर मरीज के लिए रक्तदान किया गया और भविष्य में जब जब जरूरत होगी तब तब किया जायेगा ऐसी जानकारी रतूड़ी द्वारा डॉक्टर मनीष श्रीगिरीवार को दी गई।
उसी प्रकार नागपुर भारत में जन्मे और कनाडा में अपने स्वास्थ्य सेवा देकर महाराष्ट्र और देश का नाम रोशन करने वाले डॉक्टर दुपारे के जनहितकारी कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा रतूड़ी और उनके सामाजिक संगठनों द्वारा की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।