ठंड और कोहरे के वातावरण में भी सफल रहा हास्य व्यंग कवि सम्मेलन
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_90.html
नागपुर। महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के कर्मचारी अजय चहांदे के सेवानिवृत्ती के अवसर पर चहांदे परिवार कि ओर से भव्य सत्कार किया गया। इस अवसर पर गुरुनानक लान टेका नाका नागपुर में हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हिन्दी मराठी उर्दू के मशहूर कवि हास्य व्यंग शिल्पी जमील अंसारी (जमील अहमद जमील) ने की।
सर्व प्रथम सभी कवियों का चहांदे परिवार कि ओर से शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम कि प्रस्तावना अजय चहांदे ने कि कलमकर गुरुजी के संचालन में तन्हा नागपुरी, इमरान फैज़, रोशनी गणवीर भंडारा, राहुल शामकुंवर रामटेक, मोईन अख्तर,बेलेकर तथा जमील अंसारी ने काव्य पाठ किया और ख़ूब दाद बटोरी। आभार अंशुल चहांदे ने व्यक्त किया।
ठंड और कोहरे के वातावरण में भी रात बारह बजे तक चलने वाले इस कवि सम्मेलन में काव्य प्रेमियों कि भारी संख्या में उपस्थित चर्चा विषय बनी रही और भविष्य में साहित्य के प्रति अच्छे दिनों का संदेश दे गयी।
सभी काव्य प्रेमियों ने स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया और अगले वर्ष ऐसी कड़ाके की ठंड में दोबारा कवि सम्मेलन का वादा करके हंसी - खुशी अपने, अपने घरों को रवाना हुए।