Loading...

महाराष्ट्र महिला टीम ने मनाया सिंधी व्यंजन सेयल फुल्का दिवस



सिंधी व्यंजन बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक : मोटवानी 

नागपुर। समस्त देश और विदेश में वीएसएसएस टीम ने रविवार को सिंधी समाज के लोकप्रिय सिंधी व्यंजन सेयल फुल्का दिवस मनाया , वी एस एस एस महाराष्ट्र महिला टीम ने आज रविवार को इंटरनेशन सिंधी सेयल फुल्का दिवस हर्षोल्लास से मनाया। 

अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी ने बताया कि नागपुर की समस्त टीम ने रविवार को वीएसएसएस के कार्यालय में हर्षोल्लास से सिंधी व्यंजन सेयल फुल्का दिवस मनाया। वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

प्रमुख अतिथि बतौर एडवोकेट मीरा भंभवानी, महाराष्ट्र महिला टीम से रश्मि मोहनानी,अनिता नागवानी, सिमरन खुबनानी, सविता अमरनानी, गीता चावला, प्रभा सबनानी, भारती कुकरेजा, मधु चेलानी, रिचा चेलानी, पूनम सावलानी, विनिता खत्री ,किरण तोतलानी, श्रीमती  बहु तोतलानी, विमला रामलखानी, विदर्भ महिला टीम से अध्यक्ष श्रीमती कंचन जज्ञासी, मंजू कुंगवानी, निशा केवलरमानी, भूमि जशनानी राजकुमारी जशनानी, नागपुर महिला टीम से अध्यक्ष पूजा मोरयानी,

विधि मोटवानी, दीपा खिलनानी, भारती पंजवानी, नागपुर जिला महिला टीम से अध्यक्ष सुनीता बजाज, महासचिव दिव्या जगुजा, मंजू पंजवानी, नागपुर मैन टीम से अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, सचिव लखमीचंद थावानी वेस्ट नागपुर महिला टीम अध्यक्ष विधी ग्वालानी, कंचन ग्वालानी, 

कामनी थारवानी, कविता छाबरिया और ईस्ट नागपुर टीम से उपाध्यक्ष भावना दयानी सहित ने सहभाग किया। सभी टीमों ने वीएसएसएस ऑफिस में आकर अपने घरों से चटपटा सिंधी सेयल फुल्का, चिप्स, सतपुड़ा, पापड़, सलाद और तिल के लड्डू के साथ सिंधी सेयल फुल्का दिवस मनाया। 

महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि सभी वीएसएसएस टीम ने आज अपने घरों में सिंधी सेयल फुल्का बनाया और परिवार के साथ इस सिंधी स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया। 

मोटवानी ने बताया कि उन्होंने स्वयंम परिवार के साथ सिंधी सेयल फुल्का खाकर आनंद लिया, बच्चों ने भी बेहद खुश होकर स्वादिष्ट सिंधी व्यंजन का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि सभी महिला टीम ने भी आज सिंधी सेयल फुल्का अपने परिवार के साथ खाकर और अड़ोस पड़ोस में भी वितरित किया,  सिंधी व्यंजन बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक है।

प्रस्तावना डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने रखी, एडवोकेट मीरा भंभवानी, कंचन जज्ञासी, पूजा मोरयानी, सुनीता बजाज, मनोहरलाल आहूजा, लखी थावानी, विधी ग्वालनी, भावना दयानी ने विचार प्रकट सभी को शुभकामनाएं अर्पित कर आयोजन की सराहना की। 

8 जनवरी रविवार को वीएसएसएस की उपरोक्त सभी टीम ने वीएसएसएस कार्यालय में आकर अपने घरों से सिंधी सेयल फुल्का और अनेक स्वादिष्ट व्यंजन बना कर लाए और आपस में मिल कर स्वादिष्ट सिंधी व्यंजन का आनंद लिया और हर्षोल्लास से सिंधी व्यंजन सेयल फुल्का दिवस मनाया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष  डा भाग्यश्री खेमचंदानी, आभार  कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी ने माना।
समाचार 6635398669573466468
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list