आसमान फाऊंडेशन ने निराधार बच्चों के साथ मनाया नववर्ष
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_89.html
नागपुर। सेवाभावी संस्था आसमान फाऊंडेशन ने निराधार बच्चों के साथ नववर्ष मनाते हुए उन्हें कपड़े, शिक्षण साहित्य, खेल सामग्री एवं जरूरत की वस्तुएं प्रदान की और उनके साथ स्नेह भोज में भी शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा और साधना लंगर सेवा संस्थान की मानसी भांदक्कर की प्रमुख उपस्थिति रही।
अपने प्रास्ताविक में डा गिरहे ने बताया कि संस्था द्वारा विविध सामाजिक कार्यक्रम नियमित रूप से किए जा रहे हैं। इनमें स्लम एरिया में जनधन योजना,आयुष्मान भारत योजना, ई-श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजना, बचत गट के अलावा स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन जैसे कार्यों का समावेश है। आभार मानसी ने माना।