ऐसी भी समाजसेवा
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_88.html
नागपुर। संतरानगरी में इन दिनों ठंड पूरे शवाब पर है। यह भी अच्छी बात है कि सामाजिक संस्थाएं गर्म कपड़े, कंबल आदि बांटकर जरूरतमंदों की सहायता कर रही हैं।
इन सबसे अलग कलामंच के संस्थापक समाजसेवी नरेंद्र सतीजा का तरीका ही निराला है। वे सुबह सुबह ही सायकल पर कंबल लेकर निकल पड़ते हैं और पुल के नीचे अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोये लोगों को कंबल ओढ़ाकर आगे चलते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 28 वर्षों से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
दरअसल उन्होंने इसकी शुरुआत अपने मित्र स्व. रोशन धवन के साथ कलामंच के माध्यम से की थी। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। इनमें डा रवि गिरहे, करण घई, राजेश कुमार, यशपाल बुधराजा, रश्मि शाह, श्रीचंद चावला, दीपक सलूजा आदि का समावेश है।