श्री नागपुर गुजराती ब्रह्मा समाज महिला मंडल के 'हल्दी कुंकु' में 'कुकिंग कंपटीशन'
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_86.html
नागपुर। श्री नागपुर गुजराती ब्रह्मा समाज महिला मंडल द्वारा 'हल्दी कुंकु' कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्म समाज भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में महिला मंडल प्रमुख हेमाबेन मेहता की अध्यक्षता में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ 'कुकिंग कंपटीशन' का आयोजन किया.
इस कंपटीशन में तिल से बनी मिठाई और नमकीन बनाने की प्रतिस्पर्धा रखी गई थी जिसमें समाज की बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रस्तुति की.
इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती नेहा वाणी को आमंत्रित किया गया था. वे लाड समाज महिला मंडल की अध्यक्ष है और मास्टर सेफ की विजेता रह चुकी है. जज द्वारा सभी बहनों की मेहनत को सराहा गया और विजेता घोषित किए गए.
मिठाई कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार निधि दवे (तिल का केक), द्वितीय पुरस्कार रोहिणी रावल (गुजिया) तृतीय पुरस्कार विनीता दवे (तिल का मिल्क केक) नमकीन कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार कीर्ति जोशी (तिल की मठरी) द्वितीय पुरस्कार हीना शुक्ला (तिलके गोल्डन कॉइन) तृतीय पुरस्कार गीताबेन मेहता (तिल के बड़े) कार्यक्रम में वान के प्रायोजक श्रीमती मयूरी बहन दवे थे तथा स्वल्पाहार प्रतिभा बेन तथा रोशनी बेन जोशी द्वारा प्रायोजित किया गया. इस कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने में हीनाबेन जोशी द्वारा मंच संचालन किया गया तथा मोनिका जानी द्वारा गेम्स खिलाए गए.
डेकोरेशन तथा कार्यक्रम की महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सचिव नीता शुक्ला, राजश्री भट्ट, गीता मेहता, तृप्ति जोशी, मनीषा राज्यगुरु, विभूति दवे, शीतल आचार्य, मिली ठाकर, पूर्वी ठाकर, मीनाक्षी जोशी, कीर्ति जोशी ने उत्तम प्रयास किए.
इस कार्यक्रम में मंडल के सभी पूर्व प्रमुख तथा सदस्य बहनों की उपस्थिति मंडल के लिए आशीर्वाद के समान रही. मंडल की ओर से सभी को ह्रदय पूर्वक आभार प्रदान किया गया.