Loading...

पौष माह की चतुर्थी पर टेकड़ी गणेश मंदिर की आकर्षक सजावट



श्रीगणेश टेकड़ी पत्रपरिषद में तिल चतुर्थी पर व्यापक सुरक्षा पर चर्चा

नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। नववर्ष 2023 के महाराष्ट्र पौष माह,हिंदी माघ माह की चतुर्थी को तिल चतुर्थी के रूप में मनाया जायेगा. इसकी व्यापक तैयारियों को लेकर शनिवार को पत्रपरिषद का आयोजन किया गया. 

जिसमें संस्था के सचिव श्रीराम कुलकर्णी, सहसचिव अरुण व्यास, पूर्व अध्यक्ष लखीचंद ढोबले, कोषाध्यक्ष दिलीप शाहकार, हरि लक्ष्मण भालेराव, अधिवक्ता शान्तिकुमार शर्मा, किसनगोपाल गांधी उपस्थित थे. 

पत्र परिषद् मे पत्रकारों को तिल चतुर्थी पर विशेष व्यवस्था की जानकारी दी गई जिसमें आकर्षक सजावट, भक्तों के लिए चरण पादुका व्यवस्था, अग्निशामक व्यवस्था, दर्शनार्थ भक्तों के लिए मास्क पहनकर आने का निवेदन किया गया है. दर्शनार्थियों से महंगे आभूषण नहीं पहनकर आने का भी विशेष निवेदन किया गया है. 

मंगलवार की चतुर्थी को यजमान श्यामसुन्दर अग्रवाल के हाथों मंगला आरती होगी. संस्था की तरफ से भक्तों को भीड़ में मास्क पहनकर आनेका निवेदन किया गया है. दर्शनार्थ भक्तों से कतार में व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. मंदिर से गर्भगृह, बाहरी प्रांगण में आकर्षक बिजली और मंडप डेकोरेशन की व्यवस्था जबलपुर के गणेश डेकोरशन द्वारा की गई है. 750 किलोग्राम गुलाब रेवड़ी प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 

भक्तों को हार, फूल, पूजा सामग्री प्रवेश पूर्व मंदिर के काउंटर पर जमा करनी होगी. जिसके लिए संकलन केंद्र बनाए जा रहे है. मॉडल स्कूल पर चरणपादुका स्टैंड, भक्तों के लिए इ रिक्शा सुविधा, स्त्री, पुरुष स्वतंत्र दर्शन व्यवस्था, सीसी टीवी, उद्धघोषणा केंद्र, एम्बुलेंस सुविधाएँ, स्वास्थ्य सुविधाएँ भी की जा रही है.
समाचार 73039223359914401
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list