Loading...

वेबिनार में छात्रों का किया मार्गदर्शन


नागपुर। बी.एल.अम्लानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड, इकोनॉमिक्स मुंबई, एम.आर. नाथवानी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, मुंबई, श्रीमती सरला देवी सुथेश चंद्र अग्रवाल गवर्नमेंट कॉलेज, बेलरी और दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिल कुमार के मार्गदर्शन में वर्चुअल रूप से किया गया। 

प्रमुख वक्ता डॉ धीरज अंबादे असिस्टेंट प्रोफेसर ऐड हेड ऑफ द डिपार्टमेंट, अन्नासाहेब गुंडेवार कॉलेज नागपुर, ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्राओं को अपने करियर का चुनाव के संबंध में पहले से ही कार्य नीति और नियोजन अपने सामर्थ्य, योग्यता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कर लेना चाहिए। 

कैरियर का चुनाव बाजार की मांग के आधार पर होना चाहिए। सेमिनार का संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ चेतना पाठक ने किया। सेमिनार को सफल बनाने हेतु छात्राओं का बड़ी संख्या में योगदान रहा तथा सभी प्राध्यापिकाओ का सहभाग रहा।
समाचार 4254497008649191626
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list