Loading...

इंसान नहीं उसका काम बोलता है : बारसे



उपेक्षित बच्चों को समाज की प्रमुख धारा में लाएं

नागपुर/बूटीबोरी। इंसान का उल्लेखनीय काम ही है जो उसे पहचान दिलाता है। काम अगर अच्छा है तो काम बोलेगा। जीवन में अच्छा काम करो सब पहचानने लगेंगे। अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन दूसरों के लिए जो जीता है,कुछ अच्छा करता है वही सच्चा इंसान है। अपने धन का उपयोग दूसरों के लिए करके देखो, उसके बाद जो शांति मिलेगी, संतुष्टि मिलेगी वही परमानंद है।

यह विचार फिल्म झुंड के मुख्य नायक विजय बारसे ने व्यक्त किए। श्री बारसे दि ड्रीम स्कूल एण्ड जूनियर कालेज बूटीबोरी के स्पोर्ट्स डे के कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित विद्यार्थियों एवं पालकों को संबोधित कर रहे थे।

मंच पर बूटीबोरी प्रीमियर इरिगेशन के वाइस चेयरमैन प्रदीपकुमार बसक, बूटीबोरी थाना प्रभारी भीमराव पाटिल, भा भारकस ग्राम पंचायत सरपंच रोशनी उमरे, डॉ. रमन चौधरी, ड्रीम स्कूल ग्रुप के संचालक मुजीब पठान, द ड्रीम स्कूल एण्ड ज्यूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल विजय चौधरी , प्रिंसिपल नीलम जाले, स्व. पूरनलाल स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश रामटेके, यूसुफ शेख विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

श्री बारसे ने कहा की समाज के उपेक्षित बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाकर उन्हें शिक्षित एवं बेहतर जीवन जीने योग्य बनाना हम सभी का कर्तव्य है। उनका कहना था कि मोबाइल के अनावश्यक उपयोग से बच्चों को बचाना जरूरी है। बच्चों को उनकी गलती पर समय रहते टोकना और रोकना भी चाहिए। बच्चे राह ना भटके इस बात का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है। 

फिल्म झुंड की स्टोरी का मुख्य हिस्सा सुनाकर उन्होंने बच्चों एवं पालकों को प्रत्साहित किया। साथ ही कहा की जिस तरह हम पौधों और उन पर लगे फूलों की देखभाल करते हैं ठीक उसी प्रकार बच्चे भी हमारे घर की बगिया के फूल हैं उनकी भी देखभाल उसी तरह करनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन लीना खोबरागड़े एवं आयशा शेख ने किया। आभार प्रदर्शन शमा शेख ने एवं ज्योत्सना ढोके ने किया। इस अवसर पर खेलप्रेमी जनता बडी संख्या में उपस्थित थी।
समाचार 43481640880848978
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list