कलश यात्रा से श्रीमद देवी भागवत का शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_790.html
नागपुर। खामला सिंधी कॉलोनी स्थित शारदा माता मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद देवी भागवत की दिव्य कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ.
कलश यात्रा में मंगलकलश धारण किये हुए महिलाओं की मंडली, आकर्षक रथ पर सवार महाराज की सवारी, सिंधी छेज नृत्य आकर्षण का केंद्रबिंदु रहा. सुंदरदास, कंचन, आतिश, सोनिया, रियांश गुरबानी, एड. कमलेश गुरबानी, सुरेश कटियार, नंदलाल छुगानी,
विष्णु, घनश्याम रामचंदानी, विनोद चावला, अनिल गाजरानी, सनमुखदास आहुजा, लालचंद मोहनानी, अमर शंभुवानी, परसवानी सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए.
खामला शारदा माता मंदिर, स्नेही महिला मंडल, हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं गायत्री महिला मंडल सभी मंडलों के सहयोग से आयोजित श्रीमद देवी भागवत की दिव्य कथा का रसपान व्यास आचार्य राजललन गोपाल महाराज ने अपने कथा में प्रथम दिन श्रीमद देवी भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पोथी की स्थापना की.
आज हयग्रीव अवतार की कथा, माता भगवती हयग्रीव झांकी, मोर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कीर्तन, कथा का आयोजकों ने लाभ लेने की पार्थना भक्तों से की हैं. कथा का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रखा गया है.