निर्मला पांडे का कहानी संग्रह 'खामोशियों का सफरनामा' पुरस्कृत
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_72.html
नागपुर/नासिक। नागपुर की वरिष्ठ साहित्यकारा निर्मला पांडे को नासिक की संस्था विद्योतमा फाउंडेशन द्वारा उनकी पुस्तक 'खामोशियों का सफरनामा' के लिए विद्योतमा नारी गरिमा सम्मान से नासिक में सम्मानित किया गया।
देश से करीब 100 साहित्यिक लेखकों की अलग अलग विधा में पुस्तक प्राप्त हुई थी जिसका विद्योतमा फाउंडेशन की मूल्यांकन समिति ने इनका चयन किया।
इस मूल्यांकन समिति में देश के कोने कोने से हिंदी के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् का समावेश है। नागपुर की वरिष्ठ साहित्यकारा निर्मला पांडे की पुस्तक का चयन यहां के साहित्य का गौरव है। पुरस्कार के तहत एक प्रमाणपत्र, मोमेंट, शाल श्रीफल व 3000 की राशि प्रदान की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नासिक की सुप्रसिद्ध साहित्यकारा रोचना भारती, व मुख्य अतिथि उद्योगपति गोविंद झा व विद्योतमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध मिश्रा के हस्ते पुरस्कार दिया गया। इस दौरान देश अनेक साहित्यकार उपस्थित थे। जिसमें हास्य कवि राजेन्द्र गट्टानी, राजेश दीक्षित विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मिश्रा व सुधा झालानी जी ने किया।
कार्यक्रम में दिल्ली से डॉ प्रभु, सुनीता माहेश्वरी, अकोला की साहित्यकारा पूनम मानकर पिसे, सुधा सिंग, श्रद्धा शिंदे , स्वप्निल कुलकर्णी, पूनम मिश्रा 'पूर्णिमा' उपस्थित थीं।