Loading...

श्रीगोदा रंगनाथ विवाहोत्सव पर भजनों की गूंज



नागपुर। श्रीगोदा रंगनाथ उत्सव पर जगह जगह विविध आयोजन हो रहे है. रोजाना मंदिर में तुलसी अर्चना, आरती, पूजा के बाद संगीतमय भजन की प्रस्तुति का जा रही है

श्रीद्वारकाधीश देवस्थान :
सुबह मंगला आरती की गई। भगवान द्वारिकाधीश, वेणुगोपाल, सत्यभामा, रुक्मिणी, गोदंबा का विशेष परिधान से श्रृंगार किया गया. द्वारकाधीश भगवान का बांसुरी, मोरमुकुट, पीताम्बर, रंगबिरंगी पोशाख से श्रृंगार किया गया. संगीतमय भजन प्रस्तुत किए गए. पंडित गोपाल दाधीच, गोवर्धन दाधीच, राधेश्याम दाधिच ने भगवान् की सेवाएं की. 

श्रीवेंकटेश देवस्थान :
धारस्कर रोड मंदिर में निरंतर भजनों की प्रस्तुति की जा रही है.मंदिर में आज रंगनाथ बगवान का विवाहोत्सव मनाया जायेगा. इस मौके पर भजन गायक नन्दकिशोर कलंत्री के भजनों की प्रस्तुति सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक होंगी होंगी. गोष्टी प्रसाद में हजारों भक्तगण दर्शन, प्रसादी का लाभ ले रहे है.
समाचार 4391068418349371045
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list