खासदार क्रीडा महोत्सव में डॉ. केदारसिंह रोटेले ने किया बॉडी बिल्डरों को सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_61.html
नागपुर। खासदार क्रीडा महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन नागपुर में चल रहा हैं। रविवार 15 जनवरी को बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिता रेशीमबाग मैदान पर आयोजित की गई। इस दौरान कई होनहार बॉडी बिल्डरों ने प्रदर्शन किया। इन्हे विशेष अतिथि रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ.केदारसिंह चंदनसिंह रोटेले के हाथों सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए नागपुर के सांसद व केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व महापौर संदीप जोशी, रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ.केदारसिंह चंदनसिंह रोटेले, खेल अधिकारी पियूष आंबुलकर, प्रा.कुणाल पडोले, सूरज योवतिकर, बॉडी बिल्डर दिनेश चावरे, ट्रेनर अभिषेक करिंगवार आदि उपस्थित थे।
इस दौरान डॉ.केदारसिंह रोटेले की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से विविध विषयों पर चर्चा भी हुई। उन्होंने रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक स्व. डॉ. चंदनसिंह रोटेले के स्मृति में नागपुर महानगर पालिका के द्वारा मार्ग का नामकरण करने का तथा उनके स्मृति में स्मारक के उद्घाटन में उपस्थिति का निवेदन भी किया। श्री नितिन गडकरी ने दोनो कार्यों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया हैं।