राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने 'लिव इन रिलेशनशीप' कानून में संशोधन का सौपा ज्ञापन
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_60.html
नागपुर। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा की मातृशक्तियों के द्वारा 2 जनवरी को कलेक्टर को विजया बनकर जो कि निवासी उप जिलाधिकारी तथा अतिरिक्त जिल्हादंडाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
इस ज्ञापन में निवेदन किया गया, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एक राष्ट्रीय स्तर का महिला संगठन है।
अतः राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की समस्त महिला शक्ति आपसे निवेदन करती है कि लिव इन रिलेशनशिप में संशोधन का अनुरोध आपके माध्यम से महाराष्ट्र सरकार व केंद्रीय सरकार तक पहुंचाया जाय।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष महाराष्ट्र धारणा अवस्थी नें उप जिलाधिकारी विजया बनकर से समाज के अंदर फैल रही इस अमरबेल को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात की, इस बुराई को जल्द से जल्द लगाम लगाने के लियॆ बात की।
सभी बहनों नें लिव इन रिलेशनशीप से समाज में उपजी समस्या पर चिंतन करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं पर बनकर मैडम नें भी माता - पिता को संयुक्त रूप से बच्चों को संस्कारी बनाने के लियॆ जोर दिया जिससे बच्चे भटके नही और उन्होंने ज्ञापन के विषय में हमारी बात जिलाधिकारी डॉ विपीन इटनकर के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने जिला मंत्री सुनीता मांजरे, जिला सलाहकार शैलजा मिश्रा, सीमा वानखेड़े, संगीता घई, हर्षा खोबरागड़े, गुंजन मिश्रा आदि सभी बहने अपनी सक्रिय सहभागिदारी दिखाई।
मंच की संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में यह ज्ञापन दिया है।