Loading...

जनचौपाल नागपुर द्वारा पिछले अनेक दिनों से जनसेवा जारी


नागपुर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य शिविर का आयोजन जनचौपाल द्वारा पूर्व नागपुर के अनेक स्थानों पर शिविर लगा कर किया जा रहा है जिसका लाभ प्रतेयक समाज के नागरिकों द्वारा लिया जा रहा है 

छापरू नगर, सतनामी नगर, व्यंकटेश नगर, वर्धमान नगर, हिरवी नगर, लकडग़ंज ऐसे अनेक स्थानों पर संस्था द्वारा नागरिकों के सहकार्य हेतु सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक रोजाना सेवाएं दी जा रही है 

आयुष्मान कार्ड से नागरिकों को अस्पताल हेतु प्रधानमंत्री योजना के तहत पाँच लाख रुपये तक कि मदद निशुल्क मिलती है इस कार्य की नागरिकों को द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है 

इस कार्य को सफल बनाने हेतु जनचौपाल अध्यक्ष नामदेव ठाकरे, दिनेश पटेल, नरेश जुम्मानी, खुशाल खण्डवानी, संजय बादुले, महेंद्र राऊत, मोहनभाई पटेल, प्रवीण जुम्मानी, प्रकाश शर्मा, 

गोविंद धोसेवान, रोहित ठाकरे आदि कार्यकर्ता प्रयासरथ है संस्था द्वारा नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ लेने की विनती की है
समाचार 5782333816431447722
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list