सकारात्मक सोच रखकर बढे आगे : डॉ श्रद्धा अनिलकुमार
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_55.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के गायत्री छात्र संघ द्वारा प्रश्नमंजुषा तथा चित्रकला और हस्ताक्षर प्रतियोगिताओं का आयोजन, 'स्नेहांगण दिव्यांग बच्चों की पाठशाला' में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 'स्नेहांगण' पाठशाला की जानकारी से हुई।
मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत कलम देकर किया गया। जिसका उद्देश्य यह था कि 'गुलाब अगर प्रेम की निशानी है तो कलम शिक्षक की तलवार है' इसलिए सभी का स्वागत कलम देकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रद्धा अनिलकुमार उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं का सकारात्मक सोच रखकर आगे बढ़ना चाहिए और छात्राओं की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने हेतु अभी प्रेरित कर मार्गदर्शन किया। प्रा डॉ मीना बालपांडे, प्रा. डॉ बबीता थूल उपस्थित थे।
अध्यक्ष के रूप में लेखक, निर्देशक, पारशिवणी तहसील के परसोडी गांव के समाज सेवक, ग्राम पंचायत के सदस्य सुरज हेमराज शेंडे थे। उन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और प्रावीण्य प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अक्षय चौरे थे। जो एक्स्ट्रीम कराटे अकादमी के अध्यक्ष है.
स्नेहांगण पाठशाला की शाला प्रमुख मृणाली देशमुख, तथा अन्य शिक्षिकाए सानीका जनई, शिल्पा कोमलकर, कल्पना नागदवने, कुर्वेसनी मार्डन हायस्कूल रिटायर प्रिंसिपल, वीणा मोहाळीकर, रिटायर टिचर, धरमपेठ गर्ल्स हायस्कूल, शालीनी ढोणे तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ राज्य शास्त्र विभाग के प्रा किशोर नैताम, डॉ. भुपेंद्र घराट, डॉ. सुनील अखंडे तथा दयानंद आर्य कन्या विद्यालय की शिक्षिका हेमलता दिलिप सावलानी अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद सभी ने बच्चों को मार्गदर्शन किया तथा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के बाद बक्षिस वितरण किया गया जिसमें
प्रश्नमंजुषा में प्रथम श्रेणी में गट अ में प्रथम पुरस्कार आरती महेंद्र नंदेश्वर, संचिता राजविलास गोंडाने, आंचल प्रताप पंचेश्वर, द्वितीय पुरस्कार विजेता में गट ब जिसमें अन्वेषा झंजाळ, गौरव साटोने, निखिल उईके तथा तृतीय पुरस्कार विजेता श्रेणी में गट क जिसमें चक्रधर काकडे, अर्जुन काळे, नैतिक मिश्रा तथा
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम संचिता गोंडाने, द्वितीय दुर्गा जंजाल, तृतीय सिद्धार्थ भैरम, हस्ताक्षर प्रतियोगिता में प्रथम आरती नंदेश्वर, द्वितीय समृद्धि पांडे, तृतीय कामिनी शाहू आए। पुरस्कार स्वरूप छात्राओं को पेन पेंसिल किट, जनरल नॉलेज की बुक, कलर बॉक्स, इत्यादि साहित्य का सहभाग था। कार्यक्रम का संचालन हिमाक्षी गोस्वामी ने किया।
आभार प्रदर्शन शीतल तुरुकमाने ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन और सफल बनाने के लिए शीतल तुरुकमाने का विशेष योगदान रहा तथा सहायक के रूप में माधुरी पांडे तथा दामिनी गायमुखे थी। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु छात्राओं का तथा शिक्षिकाओं का योगदान रहा।