उदयन केयर ने दिल्ली में किया भव्य छात्र सम्मेलन का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_54.html
नागपुर/दिल्ली। उदयन केयर एक सामाजिक संस्था है जोकि समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त बनाने में कार्यरत है। उदयन केयर संस्था ने सन् 2004 में अपने प्रथम कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखी। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर तीव्र गति से वृद्धि करती हुई आईटी कंपनियों में रोज़गार दिलाना था।
वर्तमान समय में उदयन केयर के 19 कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत के 5 राज्यों में सुचारू रूप से कार्यरत है, जहां से अब तक 22,783 पिछड़े वर्ग से आए युवा कंप्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण चुके हैं।
हर साल दिल्ली में उदयन केयर आईटी सेंटर प्रोग्राम की टीम पूर्व छात्रों के लिए एक भव्य छात्र सम्मेलन का आयोजन करती हैं। तृतीय वार्षिक छात्र सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के आर्य सभागार में किया गया। इस आयोजन का नाम 'ग्रैंड एलुमनाई मीट 2023' था और इसकी थीम लेट्स रिनाइट टू गिव बैक रखी गई।
इस कार्यक्रम का कार्यभार अरुण गुप्ता प्रोग्राम मैनेजर ने संभाला, इस सम्मेलन में 450 से अधिक पूर्व छात्रों ने भागीदारी की। साथ ही उदयन केयर के सहयोगी CIENA, Jeevika Saarthi Foundation, ABB, Microsoft, Kishwarna Charitable Trust, HCL Foundation के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि आई ई एस - विनीता अग्रवाल कार्यकारी सदस्य-एनसीवीईटी से रहीं। जिनका स्वागत उदयन केयर संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ किरण मोदी ने किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी रही। जिसमें 40 से अधिक छात्रों एवं छात्राओं ने पिछले 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद भारत के 5 राज्य उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और तेलंगाना की सांस्कृतिक विरासत को बेहद शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन विभोर लिया। उसी दिन 12 पूर्व छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ उनके समाज के प्रति अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।