शेगांव में खंडाल माता वार्षिकोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_52.html
नागपुर। महाराष्ट्र बंग परिवार ने संत नगरी शेगांव में बंग परिवार के देवता खंडाल माता का दूसरा वार्षिक उत्सव आयोजित किया। इस वार्षिक उत्सव के उद्घाटक राज्य के पूर्व अन्न और नगरी पुरवठा मंत्री रमेशचंद्र बंग इनके हाथो कियजने वाला है जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष परिवार के जेस्ट सदस्य डॉ सत्यनारायण बंग रहेंगे।
विशेष उपस्थिति के रूप में खंडालमाता अखिल भारतीय माहेश्वरी बंग परमार्थ ट्रस्ट मुंडवा, राजस्थान के पूर्व कोषाध्यक्ष महेश बंग, उपाध्यक्ष रामानुज बंग, उपाध्यक्ष जगदीश बंग, उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश बंग, संयुक्त सचिव मनोज बंग, ओमप्रकाश बंग, रामकिशोर बंग मुकुंदस मौजूद रहेंगे। बंग, धनराज बंग, गोपीकिशन बंग, भवरलाल बंग, गुलाब चंद बंग सबसे पहले शिरकत करेंगे।
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पुष्कर राजस्थान से आचार्य सर्वेश्वरजी दधीज अपने साथियों सहित उपस्थित रहेंगे तथा महोत्सव में पूजापाठ-होमवन आदि करेंगे।
साथ ही इस आयोजन में राजस्थान मुंडवा में श्री खंडालमाताजी अखिल भारतीय महेश्वरी बंग परमार्थ ट्रस्ट को सहयोग देने वाले महाराष्ट्र के बंग बंधुओं के साथ - साथ बंग परिवार के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध बंधु का सत्कार किया जायेगा।
ज़्यादा से ज़्यादा महाराष्ट्र के बंग परिवार ने शेगाँव में आने की अपील महेश बंग हिंगना नागपुर, नवल बंग अमरावती, जुगल किशोर बंग मुंबई एवं संपत बंग लातूर इन्होंने किया है।