Loading...

श्री नागपुर गुजराती ब्रह्मासमाज द्वारा जानवी व्यास का सत्कार



नागपुर। श्री नागपुर गुजराती ब्रह्मासमाज द्वारा कु. जानवी जयेशभाई व्यास का प्रथम ब्रह्मासमाज की
फ्लाइंग ऑफीसर बनने पर सत्कार किया गया.

समाज के अध्यक्ष संजय भाई ठाकर ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचन्ह देकर जानवी जयेश व्यास का सत्कार करते हुए जानवी  को कहां कि आप ब्रह्मासमाज का गौरव हो, आपका अनुभव समाज के बच्चों को प्रेरणादायी साबित होगा.

इस अवसर पर जानवीने अपने विचार रखते हुए कहा की इस वक्त छात्राये अनेको को फिल्ड में जा रहे है लेकिन मै आने वाले समय में छात्राओ से अनुरोध करूंगी कि एयर फोर्सभी रुचि लेकर इस क्षेत्र में कि आना चाहिये, मै पापा मम्मी कि मार्गदर्शन मे इस क्षेत्र में आई. 

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संजय ठाकर, उपाध्यक्ष निकीलेश ठाकर, मानदमंत्री चेतन जोशी, सहमंत्री मनिश जोशी, सदस्य ब्रिजेश व्यास, जयेश जोशी, राजेश जोशी, सतिष भट्ट,जयेश व्यास, संगीता व्यास, परेश व्यास, (दादी) हंसा व्यास उपस्थित थे.
समाचार 932998300897135442
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list