Loading...

नागपुर संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद चुनाव के लिए बैठक संपन्न



नागपुर। संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद के चुनाव के लिए आज नागपुर संभाग के सभी छह जिलों के जिला कार्यकारिणी तालुका कार्यकारिणी अधिकारियों की एक व्यापक बैठक पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय नागपुर में आयोजित की गई। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद के लिए तीसरी बार विधायक नागो गाणार की उम्मीदवारी की घोषणा की है। सभी छह जिलों में अभियान व्यवस्था कैसी होगी, 

इस पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि परिषद के कार्यकर्ता स्कूलों में एकत्रित होकर शिक्षकों के लिए विधायक ना गो गाणार द्वारा किए गए कार्यों और शिक्षा में चरमराती व्यवस्था को लाने के बारे में बात करेंगे। इस दौरान सभी छह जिलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला। पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय नागपुर में आयोजित नागपुर संभाग की बैठक में मंच पर राज्य के राज्यपाल नरेंद्र वातकर, अध्यक्ष वेणुनाथ कडू, 

विधायक नागो गाणार, राज्य महिला आघाड़ी की प्रमुख पूजाताई चौधरी, संभागीय कार्यवाह योगेश बन मौजूद रहे। अध्यक्ष के. के. बाजपेयी, विनोद पांढरे, नरेश कामडी, सुभाष गोतमारे, सुधीर वारकर मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक नागो गाणार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मैंने जो ईमानदारी से काम किया है उसके बारे में आपको ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेरे विधायक ने शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए दिन-रात निस्वार्थ भाव से काम किया है। 

मुझे इस चुनाव में शिक्षकों से मेरे काम की 100 प्रतिशत स्वीकृति मिलेगी और इसका वास्तविक अनुभव आपको तभी मिलेगा जब आप अभियान में जाएंगे और इसलिए स्कूलों का दौरा करेंगे और शिक्षक परिषद द्वारा शिक्षकों के लिए किए गए कार्यों के बारे में बात करेंगे। अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि शिक्षक पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी छह जिलों में शिक्षक परिषद के अभियान का बिगुल फूंकेंगे.

समाचार 795820049150066297
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list