Loading...

ग्रीन एंड क्लीन ने स्वच्छता अभियान चलाकर किया वृक्षारोपण



नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर  वृक्षरोपण किया जा रहा हैं। स्वच्छता पखवाड़ा ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और वरिष्ठ अनुभाग अभियंता दुर्घटना राहत गाड़ी विभाग मध्य रेलवे अजनी में 120 पेड लगाकर मनाया गया। 

गणतंत्र दिवस पखवाडा 25 और 26 जनवरी को पीकेवी एनिमल हसबेंडरी एंड डेरी डिपार्टमेंट , रामदासपेठ में 200 वृक्ष लगा कर गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। 2 फरवरी को अजनी रेलवे में 50 वृक्ष लगाके पखवाडा मनाया जाएगा। 

कार्यक्रम में संदीप वर्मा (वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता) अजिंक्य राजपूत (एसएससी), मनीष कोडले (एसएससी), सुनील भारद्वाज (एसएससी) और ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संस्थापक संदीप मानकर मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रमो में मनीष तिवारी आलोक तिवारी इनका सहकार्य मिला। 

इस कार्यक्रम में दिनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर किरण रक्षे, अभीर, अनुष्का वैद्य, कुंजल सुगंध, विश्वास पालगतवार, प्रमोद शुक्ला, सुजाता रक्षे, डॉ बालकृष्णन महाजन, महेंद्र राठी, संदीप सिंग, संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाहु, विलास गायकवाड, संकेत तायवाडे, स्वप्निल यरपुरे, प्रणिता लोखंडे, 

चंद्रकांत सर्वे, कलपना डोंगरे, मोहन महाजन, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, चंद्रकांत सर्वे, विनोद चावला, मीत लाखाणी, मनमीत सिंग, केशव केवलानी, आदित्य इंग्ले, रंजीता रामटेके, अमन कानोजे , राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, मनोज करवतकर, रवि शक्य,  सरिता राजुरकर, राहुल गवई,  भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, 

अमन कनोजिया, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, नीरज कनोजिया, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना, कुरेकर, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।
समाचार 1725865441758356933
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list