सीनेट सदस्य बने निर्भय संचेती
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_321.html
नागपुर। जैन समाज का युवा निर्भय अजय संचेती को सीनेट सदस्य मनोनीत होने पर जैन समाज ने उनका सत्कार किया. स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सभापति दिलीप रांका, अध्यक्ष दिनेश बेताला, उपाध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल व उन्नति फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल कोटेचा ने निर्भय संचेती का सीनेट सदस्य बनने पर छत्रपति शिवाजी महाराज का तैलचित्र भेंट देकर सत्कार किया.
इस अवसर पर दिलीप रांका व अतुल कोटेचा ने कहा कि निर्भय संचेती जैन समाज के साथ-साथ आम जनता व छात्रों की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम व्यक्तित्व है. उनके सीनेट सदस्य बनने से अल्पसंख्यक छात्रों को न्याय मिलेगा.
लोगों की सेवा व कड़ी मेहनत करने का जज़्बा निर्भय को विरासत में मिला. जैन समाज के पदाधिकारियो ने राज्य के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी का आभार माना. इस अवसर पर प्रमुखता से प्रदीप रांका, प्रतीक सरावगी, सावन भटेवरा, गौरव झामड, नागेश आसानी, रुपम बरड़ीया उपस्थित थे.