अनसूया माता ब्रह्मलीन दिवस पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_32.html
नागपुर। विश्वमोहिनी अनसूया माता (पारडसिंगा निवासिनी) के 25वें ब्रह्मलीन दिवस पर मंगलवार 10 जनवरी को प्रभाकरराव देशमुख, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, गिरीश चंद्रशेखर वरहाडपांडे, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, जानबा मस्के और बजरंगसिंह परिहार को आमंत्रित किया गया था.
साथ ही उप सरपंच कैलास गिरी, हर्षलता गौतम मेश्राम, मंगला रडके, जि प सदस्य रश्मी कोटगुले, सुभाष वरहाडे, डॉ रमेश पाटिल, गणेश धानोरकर की उपस्थिति में अनुसया माता मंदिर शांती विद्या भवन डिगडोह के प्रांगण मे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
अन्नदान और प्रसाद के लिए ऍड. प्रमोद शिंदे, संजय खटी, प्राची ढोले परिवार, सोपानराव सिरसाठ, अजय धोटे, राजू सावले, विनोद पानतावणे और भक्तगण संजू सालवटकर, प्रभाकरराव देशमुख, राजेंद्र आसलकर, ममता ढोरे, वसंत घटाटे, पी. एस. चौबे ने सहयोग किया.
सुबह 7.30 बजे से 9.00 बजे तक आचार्य विवेक त्रिपाठी एवं रामजी त्रिपाठी के साथ माता का मंगलस्नान, पूजा, अर्चना, होम, हवन कार्यक्रम हुआ. सुबह 9.30 बजे डिगडोह (देवी) प्रदक्षिणा जगदीश बैंड पार्टी में देवीदास अडांगले द्वारा मंगलधुन के साथ डिंडी समारोह आयोजित किया गया.
सुबह 10 बजे महाप्रसाद का वितरण किया गया. दिलीप पनकुले परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओ ने अपनी सेवाए दी.
दोपहर 11 बजे 30 बजे छप्पनभोग और नैवेद्य चढाया गया. दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक वेदाचार्य आचार्य विवेक त्रिपाठी व रामजी त्रिपाठी द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
शाम 7.30 बजे महाआरती, गोपाल कला व महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम के सफलतार्थ राहुल पांडे, विजय कोटगुले, अभिजीत शेंडे, नितिन रडके, योगेश मोहुरले, दीपक रडके, फैसल शेख, भीम तिवारी, अंकित कोल्हे, अनीता फ्रांसिस, डॉ. प्रकाश राठौड़, अनिल यावलकर, संजय शेवाले, श्रुति सुधीर मुलमुले, सरदार रवींद्र मुल्ला, प्रमोद वानकर, बबलू चौहान, देवीदास अडांगले, गजानन मुले जैसे भक्तों ने ओर सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की.