Loading...

सात दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन


 
नागपुर। अरविंदबाबू देशमुख निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हेटी (सुरला) सावनेर ने हाल ही में अरविंदबाबू देशमुख आईटीआई, हेटी के सुंदर परिसर में 7 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। सावनेर तालुका के लगभग 185 छात्रों ने हेटी परिसर का दौरा किया और अरविंदबाबू देशमुख प्राइवेट आईटीआई द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।  यह पूरी तरह नि:शुल्क था।  

गोमुख विद्यालय नंदगोमुख, विनोबा विद्यालय तेलकम्पटी, राम गणेश गडकरी जूनियर कॉलेज सावनेर, राम गोपाल माहेश्वरी हाई स्कूल केलवाड़ और अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल ने सहयोग किया और इन सभी शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने अपने विज्ञान शिक्षकों के साथ कार्यशाला में भाग लिया। उन्होंने अरविंदबाबू देशमुख आईटीआई की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और विषय विशेषज्ञों से बातचीत की। 

आवासीय निदेशक सुधीर देशमुख, संजय जाडे एवं प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने भी कार्यशाला का दौरा किया और उसमें भाग लिया. अरविंदबाबू देशमुख आईटीआई के सभी स्टाफ सदस्यों और वरिष्ठ छात्रों ने प्राचार्य सुनील कोंडे के कुशल मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की। 

अरविंदबाबू देशमुख प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष श्री रणजीतबाबू देशमुख ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
समाचार 4286016104565036572
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list