Loading...

भव्य हिंदी मराठी कवि सम्मेलन का यरखेड़ा कामठी में किया आयोजन



नागपुर/कामठी। संत संताजी जगनाडे महराज सांस्कृतिक  कै रोडबाजी सुमारे स्मृति परिसर, कलमाना रोड न्यू यरखेड़ा कामठी में भव्य हिंदी मराठी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अलग राज्य से आए हुए कवियों को शाल और पुष्प गुच्छ देकर सभी कवियों स्वागत सत्कार किया गया। 

सर्व प्रथम सरस्वती वंदना श्रीमती माधुरी मिश्रा मधु ने सरस्वती वंदना किया। इस कार्यकर्म का आयोजन तैलिक समाज कामठी संत शिरोमणि श्री संताजी जगनाड़े महराज की पुण्य तिथि महोत्सव में भव्य हिंदी मराठी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में  प्रथम कवि मनोज मदारसी अमरावती ने हास्य व्यंग कवि ने श्रोताओं को कविता सुनाकर भाव विभोर कर दिया। 

उसके बाद संतरानगरी के कवि वा रंगकर्मी डा. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अपना परिचय देते हुए व्यंग कविताओं से श्रोताओं की ओर से तालियों से नवाजा। कवि विनोद विद्रोही वीर रस से तालियों के ठहाके लगवाए। शिवनी से डा. रामकुमार चतुर्वेदी ने अपने व्यंग कविता का पाठ किया  जिसे एक अलग तेवर की कविता से श्रोताओं ने सराहा। हेमंत ईमानदार ने बड़ी ही खूबी से शृंगार रस की कविता से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। 

श्रीमती माधुरी मिश्रा मधु नागपुर से बेटियो की कविता से अपना एक रंग जमाया। सतीश लखोटिया हास्य व्यंग के तीर चलाए श्रोताओं से वाहवाही मिली। श्रीमती मंजू कारेमोरे ने श्रृंगार रस की कविता से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कवि योगेश वाडीभस्मे कन्हान से कविता से करुण रस प्रस्तुत कर श्रोताओं को डुबोया। 

विनायक भस्मे ने मराठी कविता से अलग अंदाज से तालिया श्रोताओं से बजवाई। नरेंदर अकेला उजैन से अपने छंदबद्ध कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का संचालन बड़े ही सुंदर ढंग से किया। संस्था की ओर से  कार्यक्रम की प्रस्तावना राधेश्याम हटवार ने किया भैयालाल माकडे ने आभार प्रदर्शन का दायित्वा निभाया। 

कार्यक्रम के सफलतार्थ का विशेष सहयोग मंगला कारेमोरे, गोपाल वंजारी, शंकर वाडीभस्मे, हरहर गायधने, सविता कुल्लरकर, मनीष कारेमोरे, रामेश्वर बावनकर, गजानन बावनकुणे, रमेश बारई, नरेंद्र बंजारी, अतुल गायधाने, प्रभाकर गायधने, ताराचंद मुंडले, सुरेश भनारे, अरविंद पाहुणे, गजानन तिरपुड़े आदि ने काम किया।
समाचार 3219077405794239886
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list