मधुबन में राधिका नाचे रे.. गिरधर की मुरलिया बाजे रे....
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_23.html
नागपुर। नगर की सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से 18 वे स्थापना दिवस पर जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन हिट्स ऑफ नौशाद का यादगार आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम प्रस्तावना में मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने मंडल की जानकारी उपस्थितों के समक्ष रखी. कार्यक्रम के सहयोगी महेशकुमार आनंदानी, मुरली वाधवानी, हरीश केवलरामानी, मोहन चौईथानी, रितेश रोचलानी प्रमुखता से मौजूद थे.
समारोह का मंच संचालन मंडल महिला प्रमुख संगीता दलवानी ने किया. आभार रमेश सचदेव ने व्यक्त किया. उपरांत उद्घोषिका श्वेता शेवगांवकर ने कलाकारों को अपने अनूठे अंदाज में मंच संचालन करते हुए कलाकारों को आमंत्रित किया.
गायक कलाकारों में निरंजन बोबडे, मुकुल पांडे, सोनाली दिक्षित, सायली दाहालकर ने 'प्यार किया तो डरना क्या, मधुबन में राधिका नाचे रे, सुहानी रात ढल चुकी, मोहे पनघट पे नंदलाल, जवा हैं मोहोब्बत हंसी हैं जमाना, ओ दुनिया के रखवाले, ढूंढो ढूंढो रे साजना, मोहे भूल गए सावरियां, नैन लड़ गयी हैं, गंगा की मौज प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
वादक कलाकारों में की बोर्ड पर महेंद्र ढोले,वारानीशिवार परिमल, ढोलक, तबले पर पंकज यादव, आक्टोपेड, माइनर पर सुभाष वानखेड़े ने बखूबी साथ दिया.
प्रमुखता से मुकेश फुलवानी, हीरालाल गिदवानी, हीरालाल केवलरामानी, राजु जेसवानी, संतोष केसवानी, हरीश मेठवानी, श्याम सहजवानी, रजनी शर्मा, मीना उत्तमचंदानी, वैजयंती सचदेव, विम्मी मेघराजानी, जयश्री खत्री, भाग्यवंती शर्मा उपस्थित थे.
रंगारंग आयोजन को सफल बनाने में अशोककुमार गांधी, लक्ष्मण पेशवानी, रमेश सचदेव, रमेश आसनानी, मनोहरलाल आहुजा, सुखदेव भगचंदानी, लक्ष्मी खिलनानी की भुमिका अहम रही. उक्त जानकारी लक्ष्मण पेशवानी ने दी.