संत नगरी शेगाव में बंग परिवार का भक्ति मिलन समारोह
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_17.html
नागपुर। पूरे महाराष्ट्र से बंग परिवार 7 और 8 जनवरी को देवी खंडालमाता की भक्ति में डूबने के लिए पवित्र शहर शेगाँव में एकत्रित हुए और बड़े उत्साह के साथ माँ का दूसरा वार्षिक उत्सव मनाया.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचंद्र बंग ने किया, जबकि नांदेड़ से बंग परिवार के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण बंग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. खंडालमाता अखिल भारतीय माहेश्वरी बंग परमार्थ ट्रस्ट मुंडवा, राजस्थान के पूर्व कोषाध्यक्ष महेश बंग, उपाध्यक्ष रामानुज बंग, उपाध्यक्ष जगदीश बंग, उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश बंग,
संयुक्त सचिव मनोज बंग, ओमप्रकाश बंग, रामकिशोर बंग मुकुंददास बंग, धनराज बंग, गोपीकिशन बंग, भवरलाल बंग, गुलाबचंद बंग आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम अमरावती की प्राची बंग ने नृत्य के साथ महेश वंदना की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
दो दिवसीय उत्सव के पहले दिन, उद्घाटन सत्र के बाद, महाराष्ट्र के बंग परिवार के दानदाताओं और विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
उद्घाटन सत्र में बोलते हुए पूर्व मंत्री रमेशचन्द्र बंग ने कहा कि यदि हम सब मिलकर सामाजिक कार्य करें तो सामाजिक संगठन मजबूत होता है और इसके माध्यम से हर परिवार समृद्ध हो सकता है उन्होंने कहा कि आज के अवसर पर उसे भुलाकर एकता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए. और समुदाय उन्मुख कार्य एक साथ करें.
कार्यक्रम में हैदराबाद से ओमप्रकाश बंग, मुंडवा राजस्थान से महेश बंग, नांदेड़ से डॉ. मुंडवा राजस्थान के सत्यनारायण बंग, जगदीश बंग आदि ने भी मनोगत व्यक्त किया.
दूसरे सत्र में अमरावती, परतावाड़ा, कारंजालाड, अहमदनगर, हिंगना के बंग परिवार की महिला समूह द्वारा परिवार मिलन, चर्चा सत्र एवं भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
दूसरे दिन कुलदेवी खंडालमाती के भक्तिमय वातावरण में पुष्कर से आए आचार्य सर्वेश्वरजी दधीज के सानिध्य में कार्यक्रम का समापन हुआ.अत: आगामी वर्ष का तीसरा वार्षिकोत्सव दिनांक 16, 17 दिसम्बर 2023 को मुण्डवा जिला नागौर राजस्थान में कुलदेवी खंडाल माता के प्रांगण में आयोजित करने की घोषणा की गई है.
हिंगना नागपुर से अरुणा महेश बंग ने पूरे समारोह का संचालन किया, प्रास्ताविक महेश बंग ने और आभार जुगल किशोर बंग ने माने.
नागपुर जिला परिषद के सदस्य दिनेश बंग, नवल बंग वलगांव- अमरावती, संपत बंग लातूर, अशोक बंग नगर, गणेश बंग नगर, विष्णु बंग मुंबई, बालकिशन बंग औरंगाबाद, सुरेश मुंबई, विष्णु बंग लातूर, विनोद बंग, हेमंत बंग अमरावती,
सुरेश बंग , जगदीश बंग नागपुर, विजय बंग नेर, संजय बंग जालना, अंजलि बंग पाथर्डी, प्रेमा बंग कारंजालड, कांता बंग अमरावती, चंद्रकला बंग हैदराबाद, सारिका बंग वाशिम, कांता देवी बंग परली, संगीता बंग परभणी सुनीता बंग भद्रावती, अनीता बंग अमरावती, सुशीला बंग मुंबई, सोनम बंग लातूर आदि महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में रहने वाले सैकड़ों बंग बंधू-भगिनी उपस्थित थे.