Loading...

ऐतिहासिक रहा डहरवाल कलार समाज का स्नेह सम्मेलन



समाज विभूतियों - मित्रों का किया भव्य सत्कार

नागपुर। अखंड डहरवाल कलार समाज बहुउद्देशीय संस्था, नागपुर  की ओर से राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु भवन, जरीपटका में स्नेह सम्मेलन व सत्कार समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भगवान गणेश, भारत माता व कलार समाज के आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरु किया गया। महिला समिति ने गणेश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 

समिति पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ व हार से भव्य स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों ने संबोधन में समाज को एकत्रित होकर समाज के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना रखते हुए समाज को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। तत्पश्चात अतिथियों के हस्ते वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। 

कार्यक्रम में अध्यक्ष खेलेंद्र बिठले, पर्यटक मित्र, चंद्रपाल चौकसे, चिमुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अविनाश वार्जुरकर, बालाघाट पुलिस विभाग के प्रधान रक्षक शोभेंद्र डहरवाल, समाजसेविका शिखा पीपलेवार, पूर्व पार्षद महेश महाजन को समाज भूषण सम्मान चिन्ह, सुरेंद्र डहरवाल, 

दुर्गेश मंडलेकर, रमेश जयसवाल, कन्हैया पारधी, फाल्गुन उके, भौनेंद्र डहरवाल, दयाराम मंडलेकर, छाविंद्र गायधने, रवि राठौर को समाज रत्न सम्मान चिन्ह,  संवाददाता नरेश पंजवानी, जगदीश वंजानी को समाज मित्र, विजय चौरागड़े, नंदकिशोर बाविस्टाले को समाज गौरव व स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करनेवाले जमादार अनूप बक्सरे व निखिल  महातो को आरोग्य मित्र सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में रॉयल आर्केस्ट्रा के मशहूर गायक इरफान शेख व गायिका स्विटी के सुरीले गीतों ने समा बांधा। मंच संचालन व आभार प्रदर्शन खेलेंद्र बिठले व शेखर डहरवाल ने किया। 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, दीपक जायसवाल, वीरेंद्र कुकरेजा, चंद्रपाल चौकसे, शिवाजी बाविसटाले, नरेंद्र धुवारे, अविनाश वार्जूरकर, महेश महाजन, संजय चौधरी, प्रमिला मथरानी, उमेश चौकसे, देवेंद्र राय, किशोर शिवहरे, दामोदर दियेवार, स्नेहा राय,  सूर्यकांत जयसवाल, कीर्ती जयसवाल, वर्षा गनोजे बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में नागपुर के अलावा महाराष्ट्र, एम.पी.व छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम सफलतार्थ खेलेंद्र बिठले, केशवराव पारधी, मनोज सकरगड़े, विशाल बाविसटाले, कन्हैया पारधी, दुर्गेश मंडलेकर, शेखर डहरवाल, रामेश्वर बीटकुरे, संदीप डहरवाल, छविंद्र गायधने, रवि राठौर, अशोक गड़पांडे, योगेश सामरगड़े, किशोर टाले, सुखदेव चौरागड़े, विजय शिवने, श्रवण डहरवाल के साथ महिला समिति व मातृशक्ति ने अथक प्रयास किया।
समाचार 2084042238005845701
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list