Loading...

983 ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की



सिंधु युवा फोर्स ने किया स्थापना दिवस पर महारक्तदान शिविर का आयोजन

नागपुर। सिंधु युवा फोर्स की ओर से संस्था के 16 वी वर्षगाँठ पर संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि) में आयोजित महारक्तदान शिविर में 983 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव धर्म का पालन किया. 

फोर्स के अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया कि शिविर का उदघाटन डॉ संजीव चौधरी ने किया. प्रमुखता से डॉ चंद्रशेखर पाखमोड़े, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, दिपक देवसिंघानी, विक्की लुल्ला, दीपक लालवानी,

महेश साधवानी, राजकुमार इसरानी, राजकुमार पंजवानी की मौजुदगी रही. प्रस्तावना में उपस्थितों को केवलरामानी ने जानकारी दी कि संस्था का उद्देश्य रहा है कि शहर में किसी की भी रक्त की कमी के चलते अनहोनी घटना न हो. 

शिविर के लिए लगातार डोर टू डोर, सोशल मीडिया का सहारा लेकर व्यापक जनजागरण किया गया. शिविर स्थल को  डॉ हरीश वरभे, पूर्व विधायक मिलिंद माने, वीणा बजाज, डिम्पी बजाज, डॉ संजय पंजवानी, श्रीचंद चावला, डॉ विंकी रुघवानी, पूर्व पार्षद सुरेश जगयासी, डॉ परमानंद लहरवानी, 

पूर्व पार्षद प्रमिला मथरानी, प्रा. डॉ. गीता हरवानी, ठाकुरदास जगयासी, संत केशवदास जगयासी, श्रीचंद दासवानी ने भेंट देकर महाआयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की. मंच संचालन सुनील बिखानी आभार नितिन ढोलवानी ने व्यक्त किया. महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था की गई. 

शिविर को सफल बनाने में ज्योति सचदेव, स्वाती वासवानी, समता खुशालानी, मीरा हासनानी,  शोभा आनंदानी, पूजा वाधवानी, दिव्या चेलानी, दृष्टि ढोलवानी, प्रिया केवलरामानी,  कनिका लालवानी, मनिका चौधरी, वर्षा केवलरामानी, काजल हेमराजानी,  अनीता खुशालानी, दिपिका उदासी, भाविका आनंदानी, निकिता होतवानी, नताशा मयानी, पिंकी जयसिंघानी, 

सिमरन वाधवानी, रिचा आहूजा, प्रितिक जयकल्यानी, ओमप्रकाश बतरा , महेश केवलरामानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी,  पिंकी केवलरामानी,  कुमार खुशालानी,  दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी,  गुल वासवानी,  दिलीप मीरानी, 

नंदलाल जयसिंघानी, नरेश आलवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी,  टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, विनोद जयकल्यानी,  रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, राजेश भट्ट का योगदान सराहनीय रहा ।
समाचार 6891309040610078465
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list