'तेरे लिए' पार्ट - 4 में सुमधुर प्रेम गीतो की प्रस्तुती
https://www.zeromilepress.com/2023/01/4.html
नागपुर। म्यूजिक टाइम ऑर्केस्ट्रा द्वारा आयोजित तेरे लिए पार्ट-4 के फिनाले मे सुमधुर प्रेम गीतो की प्रस्तुती से श्रोताओ को मोह लिया। अमृत भवन, उत्तर अंबाझरी मार्ग, सीता बाड़ी नागपुर में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दर्शकों की भारी मांग के अनुरूप इस संगीत कार्यक्रम में संगीत के स्वर्ण युग के प्रेम गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे गिरीष पांडव जेष्ठ समाज सेवक, श्याम चव्हाण पूर्व कार्यकारी अभियंता, मनपा, वी एस जोहरी पूर्व अधीक्षक अभियंता, मनपा, हर्षल काकडे युवा सेना राष्ट्रीय सदस्य तथा नगरसेवक वाडी उपस्थित थे। कार्यक्रम को मिलन ग्रुप और नागपुर नगर निगम का विशेष सहकार्य मिला।
कार्यक्रम कि सुरवात 'दीप जलाये जो गीतो से' प्रशांत भिंगारे ने की उसके बाद 'रात अकेली है' यह गीत सावी तेलंगने 'तुम अगर साथ देने का' सुनील सुनील गजभिए, 'लंबी जुदाई' यह गीत संगीता गावंडे ने, 'निले गगन के तले' यह गीत गोल्डी हुमणे ने, 'सासो की जरूरत' यह गीत ऋतुराज जाधव ने 'ये मोह मोह के धागे' यह गीत स्वस्तिका ठाकुर ने ऐसे बेहतरीन गीत प्रस्तुत किए।
मंगेश पटले, अर्जुन घोष, प्रसन्न वानखेडे, लिनेश नंदेश्वर, शैलेश ढोके, कृष्णा जानवरे, आशिक टोकलवार और नंदू गोहाणे ने साथ संगत की। साउंड सिस्टम अशोक रेड्डी का था, कार्यक्रम का निवेदन ज्योति भगत ने किया।