Loading...

जैन दवाखाने में भव्य रोग निदान शिविर में 320 लोगों ने लिया लाभ


नागपुर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित जैन दवाखाना इतवारी भाजी मंडी में भव्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यता से वोकार्ड हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन राहुल झामड़ ने मस्तिष्क रोग से संबंधित मरीजों की जांच कर, कम खर्च में इलाज हेतु मार्गदर्शन किया।

उसी प्रकार जैन दवाखाने के ऑर्थोपेडिक सर्जन मितेश बाहेती ने बोन डेन सिटी की मशीन उपलब्ध कराकर मरीजों की जांच की, जिसमें ज्यादातर मरीज हड्डियां कमजोर होने की तथा कैल्शियम की कमी की शिकायते सामने आई आगे के इलाज के लिए मार्गदर्शन भी किया।

आंखों की जांच के लिए 30 वर्ष के अनुभवी आय टेक्नीशियन  राजेंद्र पाटील ने मरीजों की आंखों की जांच कर नंबर के चश्मे तथा मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क करवाने हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया। 

उक्त शिविर में 320 मरीजों ने लाभ लिया शिबिर हेतु स्व कृष्ण कुमार भंसाली परिवार की ओर से श्रीमती लीला देवी भंसाली ने आर्थिक सहयोग दिया। जैन दवाखाने के संयोजक सुभाष कोटेचा ने सभी डॉक्टर्स, दानदाता परिवार, कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

शिविर को सफल बनाने में केतन सेठिया, मयंक अग्रवाल, बरखा मुणोत, गणेश रेड्डी, हेमंत नंदूरकर, वैशाली नंदूरकर, उर्मिला सक्सेना, वंदना मुधोलकर, सीमा वानखेडे, सलोनी सोनटक्के, हेमराज जावड़े, प्रखर मेश्राम, तथा सभी जैन दवाखाने के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए।
समाचार 5939045929031814726
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list