डॉ बालकृष्ण महाजन को गोल्डन अवार्ड - 2023 से किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/01/2023_3.html
नागपुर। नववर्ष के प्रारंभ में ही न्यू ईयर गोल्डन अवार्ड सेरेमनी 1 जनवरी 2023 को हिंदी भवन, भोपाल में नागपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बालकृष्ण महाजन को उनके साहित्यिक गतिविधियों पर तथा यूटयूब पर लघु नाटिकाओं के लेखन एवं निर्देशन के बहुमुल्य योगदान पर न्यू ईयर इंटरनैशनल गोल्डन अवार्ड - 2023 विश्व हिंदी रचनाकार संघ, भोपाल के अध्यक्ष राघवेन्द्र ठाकुर के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित रचनाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में काव्यपाठ का भी आयोजन किया गया था। डॉ बालकृष्ण महाजन ने अपनी व्यंग्य कविता सुनाकर उपस्थिति सुधीजनों की वाहवाही बटोरी।
इस अवार्ड हेतु महानगर के साहित्यकारों ने डा महाजन का अभिनंदन किया जिसमें नरेन्द्र परिहार, डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी, डॉ रमेश बारस्कर हैं।