नववर्ष 2023 के आगमन पर नगरवासियों में उमडा उत्साह
https://www.zeromilepress.com/2023/01/2023.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। नववर्ष 2023 के आगमन के दिन रविवार अवकाश का दिन आ जाने से शहर में चहुंओर नगरवासियों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला.
सुबह सूर्य के उदय से लेकर शाम के सूर्यास्त तक शहर के आसमान मे पतंगबाज की रंगबिरंगी पतंगों, उडनतस्तरियों, मंदिर मे भक्तों की उपस्थिति और शहर के विभिन्न बाज़ारों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही.
शहर के महल स्थित केलीबग रोड, महल, इतवारी भंडारा रोड, सराफा बाजार, सीताबर्डी, कमल चौक, सदर बाजार सहित कई जगहों पर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
जरुरी सामानों में कपड़ा, सौंदर्य, प्रसाधन, चप्पल, प्लास्टिक सामान, बर्तन और अन्य सामानों की खरीदारी हुई. वहीँ होटल, रेस्टोरेंट में मिठाई, नमकीन और खानपान के प्रति भी उत्साह रहा. मंदिरों में सुबह, शाम की आरती में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.
सिद्धिविनायक मंदिर महल, टेकड़ी गणेश, धारस्कर रोड स्थित मंदिरों में भी भक्तगणों ने भगवान् के दर्शन का लाभ नववर्ष के पहले दिन लिया.