18 जनवरी को वैष्णव भक्तों का जत्था होगा द्वारका प्रस्थान
https://www.zeromilepress.com/2023/01/18.html
नागपुर। द्वारिका धाम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन भागवत भास्कर गोपाल दाधीच के सानिध्य में 18 जनवरी 2023 को वैष्णव भक्तों का जत्था द्वारिका के लिए प्रस्थान करेगा. इसमें मुख्य यजमान नीलकंठ करंडे, दैनिक यजमान पूनमचंद मालू, पुखराज बंग, डॉ कैलाश तापड़िया एवं वैष्णव भक्त सुमन टावरी, शशि मोहता, प्रकाश चांडक, नारायण बाहेती
शुभांगी भोसले, कल्पना वाघ, सतीश रूठिया, गंगा तापड़िया, ओम प्रकाश भगत पद्माकर वालीगुजे, दत्तात्रेय कावले, विवेक खरवडे, कल्पना रूठिया, द्वारिका में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन आदि जगहों का लाभ मिलेगा.
जिस वैष्णव को भागवत का मूल पोथी और इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यजमान बनने के लिए द्वारकाधीश देवस्थान धारस्कर रोड नागपुर गोपाल दाधीच से संपर्क कर सकते हैं.