सिंधु युवा फोर्स की 16 वी वर्षगाँठ पर 1100 करेंगे रक्तदान
https://www.zeromilepress.com/2023/01/16-1100.html
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स की 16 वीं वर्षगांठ के अवसर पर महारक्तदान शिविर का आयोजन 8 जनवरी ( रविवार ) को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक संत सतरामदास धर्मशाला, जरीपटका में किया जा रहा है। शिविर को सुचारू रूप देने, अधिक से अधिक रक्तदाताओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु आज रात सभा का आयोजन समाधी साहिब में संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा इस बार 1100 से अधिक रक्तदाताओं का लक्ष्य पार हो उसके लिए कार्यक्रम संयोजक सोनू चेलानी, सुनील बिखानी, राकेश खुशालानी, मोहन मुलचंदानी, जीतू लालवानी, तुलसी सचदेव, प्रकाश लालवानी, नितिन ढोलवानी, दिनेश केवलरामानी, नितिन गोधानी के नेतृत्व में सभी युवा साथियों के साथ मिलकर डोर टू डोर अभियान के तहत नये रक्तदाताओं को जोड़ने का प्रयास सफल रहा है।
आगे केवलरामानी ने कहा शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एवं डाक्टर संजीव चौधरी, वीरेंद्र कुकरेजा, दीपक देवसिंघानी प्रमुख अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे। किसी भी मरीज के साथ रक्त के अभाव में अप्रिय घटना ना हो संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा है और हमेशा रहेगा।
विशेष तौर पर थैलेसीमिया और सिकलसेल पिड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो उसके लिए भी संस्था कटिबद्ध है।
संस्था के समस्त युवाओं से नगरवासियों से शिविर में रक्तदान करने की मार्मिक अपील की है ।
महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था के साथ रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया जाएगा। गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, मेयो हास्पिटल, डागा हास्पिटल व अन्य ब्लड बैंक रक्त संकलन हेतु शिविर में उपस्थित रहेंगी।
सभा में ज्योति सचदेव, स्वाती वासवानी, समता खुशालानी, मीरा हासनानी, शोभा आनंदानी, पूजा वाधवानी, दिव्या चेलानी, दृष्टि ढोलवानी,
प्रिया केवलरामानी, कनिका लालवानी, मनिका चौधरी, वर्षा केवलरामानी, काजल हेमराजानी, अनीता खुशालानी, दिपिका उदासी, भाविका आनंदानी, निकिता होतवानी, नताशा मयानी, पिंकी जयसिंघानी, सिमरन वाधवानी, रिचा आहूजा, प्रितिक जयकल्यानी, ओमप्रकाश बतरा,
महेश केवलरामानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, पिंकी केवलरामानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, गुल वासवानी, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी,
नरेश आलवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, विनोद जयकल्यानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, राजेश भट्ट उपस्थित थे ।