निशुल्क रोग निदान शिविर का 1172 ने लिया लाभ
https://www.zeromilepress.com/2023/01/1172.html
नागपुर। नाग विदर्भ सेन्ट्रल सिंधी पंचायत व स्वामी संत सतरामदास धर्मशाला ट्रस्ट व सिंधु सामाजिक संस्था जरीपटका द्वारा आयोजित निशुल्क भव्य रोग निदान शिविर में 1172 लोगों ने लाभ लिया. शिविर का उद्घाटन जरीपटका के पुजनीय दरबारों के सभी संतो के करकमलो और आशीर्वाद से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 25 से भी ज्यादा मुख्य बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी गई सेवाओं को लाभार्थियों द्वारा भरपूर प्रतिसाद प्राप्त हुआ. इस भव्य निशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन सुरेश जग्यासी , वेदप्रकाश आर्य , डॉ परमानंद लहरवानी द्वारा किया गया।
शिविर में न सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों न केवल मरीजों को बीमारियों के संदर्भ में मार्गदर्शन किया बल्कि निजाद दिलाने के छोटे छोटे टिप्स भी दिए। उपस्थितों को संबोधित करते हुए जग्यासी ने कहा कि सेहत के प्रति सजग रहना बेहद जरूरी हैं. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे।
कार्यक्रम की सफलतार्थ ठाकुर जग्यासी , ठाकुर जेठवानी, राजू सावलानी, प्रशांत जग्यासी, सचानंद हिरानी, अशोक आहूजा, हरभगवान नागपाल, केशवदास वाधवानी विनोद दुदानी, किशोर धींगरा, मोहन चोईथानी, डॉ सुमीत जग्यासी,
संजय गजवानी, चंद्रकांत भागचंदानी, किशन बालानी, जगदीश खुशालानी, दयाल चंदवानी, लक्ष्मण थावानी, जीवन केवलरामानी, विजय विधानी, निर्मल खुशीरामानी, एड, दिलीप विधानी, विनोद खूबचंदानी , पुरुषोत्तम गंगवानी, पंकज लालवानी , मुकेश खुशालानी, घनश्याम दामवानी,
रमेश गंगवानी , चंदू गोपानी, शशि यूके, विजय सचदेव, कमलेश घनवानी, मनोज निचवानी, पुरुषोत्तम रामचंदानी , ईश्वर निचवानी, दर्शन गुरु गुरुबख्शानी, रमेश रूचंदानी, खियल मखीजानी, मोहनदास प्रियानी, खेमचंद खुबनानी, सतीश टेवानी,
गंगाराम कोडवानी, हरिश लालवानी, विजय आहूजा, विलीश हुमने, कंचन जग्यासी, विनीता बलवानी, मंजूषा असरानी, सुनीता बजाज , हेमा चेलानी, रति कुकरेजा, स्वाति आहूजा, मधु सेवानी, आदि ने अथक प्रयास किया।