Loading...

सिंधी समाज के अंतराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन को मिला अभुतपूर्व प्रतिसाद


समाधा आश्रम व सिंधी सोशल फोरम का उपक्रम

नागपुर। ब्रम्हलीन शहंशाह स्वामी शिवभजन के आशीर्वाद से सतगुरू बाबा नारायण भजन साहेब के प्रेरणा से पूज्य समाधा आश्रम व सिंधी सोशल फोरम की ओर से अंतराष्ट्रीय उच्च शिक्षित पोस्ट ग्रेज्यूएशन प्रोफेशनल सिंधी  युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन को जबरदस्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ. 

समाधा आश्रम के चंद्रलाल टेकचंदानी व सोशल फोरम के मोहन मंजानी से मिली जानकारी के अनुसार देश के विभिन्न शहरों से 150 युवतियों व 157 युवकों के साथ ही विदेश से 8 युवकों व 3 युवतियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन पूज्य समाधा आश्रम के 

प्रमुख फतनदास गोपचंदानी, कार्यक्रम के मार्गदर्शक शंकरलाल रंगलानी (गोंदिया), संयोजक चंद्रकुमार टेकचंदानी, सिंधी सोशल फोरम के मोहन मंजानी, अशोक माखीजानी, संस्थापक परमानंद विधानी, पी टी दारा ने इष्टदेव भगवान झुलेलाल, पूज्य ब्रम्हलीन शहंशाह शिवभजन महाराज के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपरांत बाहर से आये व स्थानीय समाजसेवियों का सत्कार किया गया. फोरम अध्यक्ष मोहन मंजानी ने संस्था के गतिविधियों, सामाजिक कार्यो की सेवाओ पर प्रकाश डाला. 

प्रत्याशी युवक युवतियों ने अपना परिचय देते हुए अपने जीवनसाथी के प्रति अपनी अपेक्षाएं जाहिर की. परिवारों के बीच बैठक कर विस्तृत विवरण रिश्तों के संबंध में दिया गया. संस्थाओं ने आशा व्यक्त की है कि  शीघ्र ही 15 रिश्ते जुड़ जाएंगे. संचालन नीलम ठकवानी , मीनाक्षी मेघराजानी, डॉ लीना चंदानी, दिलीप सावलानी, हरीश मायादासानी ने किया. 

महाआयोजन को सफल बनाने में दर्शनलाल कुकरेजा, नानकराम बत्रा, प्रकाशलाल सेतिया, इंदरलाल खेमानी, ईश्वरलाल कुकरेजा, प्रकाश चेतवानी, चंदर लालवानी, खेमचंद चंदनानी, सुरेश आहुजा, मोहन कृपलानी, वासुदेव दादवानी, जयकिशन विधानी, श्याम टहिल्यानी, अर्जुन जग्यासी, इंदर रुघवानी, किशोर धींगरा, सुंदरलाल तारवानी, शंकरलाल मूलचंदानी, श्याम कृपलानी, आर एन लुल्ला, राजकुमार इसरानी, लखीराम थावानी, हरीश झाबानी, नरेश वाधवानी, 

लक्ष्मण आहुजा, किशन हरचंदानी, वासुदेव हिरानी, आसुदानी, डॉ रोशनी मनवानी, डॉ नितिन मनवानी, गुरदास हेमराजानी, प्रकाश वरयानी, कंचन गेहानी, रजनी शर्मा, सरिता आहुजा, रीना कृपलानी, कंचन सभवानी, भावना टहिल्यानी, कु. भारती केवलरामानी का सहयोग रहा.
समाचार 2468999250385975375
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list