आरंभ हुए महारक्तदान शिविर के लिए जनजागरण सभाओं के दौर
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_89.html
नागपुर। रक्तदान, प्लाज्मा दान के क्षेत्र में न केवल नगर बल्कि राज्य के विभीन्न शहरों, मध्यप्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा अपनी 16 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8 जनवरी 2023 (रविवार) को महारक्तदान का आयोजन किया गया हैं.
श्री स्वामी सतरामदास साहेब ट्रस्ट, महेश साधवानी, दीपक देवसिंघानी, राजकुमार इसरानी, राजकुमार पंजवानी, विक्की लुल्ला,
दीपक लालवानी के सहयोग से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संत सतरामदास धर्मशाला, जरीपटका में आयोजित शिविर को मूर्तरूप एवं ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं को जोड़ने के लिए संस्था अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के नेतृत्व में डोर टू डोर, व्यापारिक क्षेत्रों में जनजागरण के अलावा समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं से भेंट,
सभाओं के दौर शुरू है. आज जरीपटका स्थित समाधि में हुई सभा को संबोधित करते हुए गुड्डू केवलरामानी ने कहा कि रक्त की कमी को देखते हुए इस बार 1100 रक्तदाताओं के रक्तदान करने का लक्ष्य है और आशा है कि हर बार की तरह इस बार भी हम अपने लक्ष्य को अवश्य पार करेंगे. इसके लिए क्षेत्र के साथ नगर के अन्य क्षेत्रों में जनजागृति की जा रही हैं.
कार्यक्रम संयोजक सोनु चेलानी, सुनील बिखानी, राकेश खुशालानी, मोहन मुलचंदानी, जीतू लालवानी, तुलसी सचदेव, प्रकाश लालवानी, नितिन ढोलवानी, दिनेश केवलरामानी एवं नितिन गोधानी द्वारा तय किया गया कि इस बार विशेष तौर पर महारक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें रक्तदान हेतु जोड़ने पर जोर दिया जाएगा साथ ही 18 दिसंबर (रविवार) को संस्था के युवा साथियों द्वारा पुनः डोर टू डोर जाकर अधिक से अधिक रक्तदाताओं को जोड़ा जाएगा।
महारक्तदान हेतु संस्था के सदस्यों, सेवाभावी संस्थाओं, समस्त क्षेत्रीयवासियो का सहयोग प्राप्त हो रहा है.
सभा में ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, पिंकी केवलरामानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी,
राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, गुल वासवानी, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, विनोद जयकल्यानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, राजेश भट्ट उपस्थित थे ।