Loading...

नागपुर की सड़कों का विकास चरणबद्ध तरिके से हो



समृद्धि महामार्ग के लोकार्पण के पूर्व दर्जनों सड़कों की तरफ ध्यानाकर्षण जरुरी

नागपुर (आनन्दमनोहर  जोशी)। नागपुर से अमरावती 155 किलोमीटर है. इस सड़क मार्ग से जहाँ पूर्व में 5 - 6 घंटे अमरावती जाने के लिए समय लगता था. वही वर्तमान में नयी सड़क के निर्माण के बाद तीन घंटे में अमरावती पहुंचा जा सकता है. 

उल्लेखनीय रहे कि आगामी 11 दिसम्बर 2022 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा नागपुर - मुंबई समृधि महामार्ग के पहले चरण अंतरगत 520 किलोमीटर उद्धघाटन होने जा रहा है. जबकि नागपुर मे  उत्तर से दक्षिण की  सड़कों में रेशमबाग, तुलसीबाग से गांधी पुतला चौक , कड़बी चौक से सतरंजीपुरा, पारडी रोड, प्रजापति नगर, कलमना बाजार लक्ष्मी चौक, रामानुज नगर, विजयनगर,भारत नगर, 

कृषि उत्पन्न बाजार समिति पंडित जवाहरलाल नेहरू यार्ड गेट के सामने की सड़कें, वाठोडा के उदय लॉन पेट्रोल पंप से स्वामी नारायण मंदिर, किंग्सवे से नागपुर प्रमुख रेलवे स्टेशन ब्रिज रामझूला, मेयो हॉस्पिटल से पुराना भंडारा रोड बाटा, अनाज भंडार, सतरंजीपुरा, 

न्यू इतवारी रोड से इतवारी मस्कासाथ मेहँदीबाग रोड, कामठी रोड सहित अनेक सड़कों के हालत में सुधार की जरुरत है. महाराष्ट्र राज्य सड़क प्राधिकरण, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय भी पूरी मुस्तैदी के साथ प्रधानमंत्री के नागपुर दौरे के प्रति आश्वस्त है। 

नागपुर जैसे शहर मे मुख्य रूप से आयुध निर्माणी, सेना कार्यालय, कामठी छावनी और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय होने से सड़कों का विकास,निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों की तरह होना अतिआवश्यक है. अब जबकि नागपुर में मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार है. 

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को हरी झंडी मिल चुकी है. ऐसे में नागपुर के नागरिकों के प्रमुख क्षेत्रो की सड़कों की तरफ ध्यानाकर्षण कर तत्काल अच्छी सड़कों का निर्माण भी जरुरी है.
समाचार 745298271186188819
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list