डॉ. आदिला खादीवाला के काव्य संग्रह का लोकार्पण संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_54.html
नागपुर। 'घरों में काम करके जीवन - यापन करनेवाली गृह - सेविका के हस्ते पुस्तक का लोकार्पण करवाना खादीवाला दंपति की ऐसी अभिनंदनीय पहल है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है' ये विचार थे वि. हि. साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के जो उन्होंने सुपरिचित कवयित्री डॉ आदिला खादीवाला 'सोज़' की काव्य - कृति 'सपने सहरा और समंदर' के लोकार्पण पर अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में व्यक्त किए।
प्रमुख अतिथि डीम्ड यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा ने इस कदम की सराहना करते हुए ऐसी ही सार्थक विचारधारा के प्रचार प्रसार पर बल दिया। विशेष अतिथि डॉ. सागर खादीवाला ने पुस्तक के प्रकाशन से संबंधित मार्मिक संदर्भों का जिक्र किया।
पुस्तक की रचनाकार डॉ. आदिला खादीवाला ने रचना प्रक्रिया के दौरान आए खट्टे - मीठे अनुभवों पर प्रकाश डाला। पुस्तक का लोकार्पण करते हुए गृह-सेविका फातिमा सैयद ने कोरोना-संकट के दौरान मृत्यु से जूझती डॉ. आदिला के परिवार की स्थिति की चर्चा की।
पुस्तक के प्रकाशक अविशा प्रकाशन के अविनाश बागड़े ने कार्यक्रम का रोचक संचालन व संयोजक अनिल मालोकर ने आभार प्रदर्शन किया। कई संस्थाओं तथा साहित्यकारों द्वारा डाॅ. आदिला का सत्कार किया गया। बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।