Loading...

मेट्रो रेल यात्रियों के लिए वरदान : उदय बोर्वणकर


नागपुर के सेंट्रल एवेन्यू के मेट्रो स्टेशन के लोकार्पण के प्रथम दिन यात्रियों में उत्साह

नागपुर। नागपुर के पूर्व मध्य क्षेत्र से आज रविवार को सेंट्रल एवेन्यू मार्ग के अनेकानेक मेट्रो स्टेशन के लिए मेट्रोरेल प्रारम्भ हुई. 

महामेट्रो के ऑपरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उदय बोर्वणकर का कहना है कि मेट्रो रेल केवल यातायात का साधन ही नहीं बल्कि यह प्रदूषण से बचने के साथ महिलाओं, बच्चों और विकलांगों के लिए भी महत्वपूर्ण साधन है. 

मेट्रोरेल के प्रारम्भ  से छात्र, कार्यालय के कर्मचारी और मनोरंजन,पर्यटन को भी मिलेगा. उनके अनुसार यात्रियों को उचित दर के साथ सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सकेगा. 

मेट्रो में अपाहिज लोगों के लिए सड़क से लेकर मेट्रो रेल तक प्रमुख फर्श भी लगाई गई है. नागरिक की सुरक्षा के यंत्र, मोबाइल, फ़ोन, इमर्जेन्सी फैसिलिटीज़ भी प्लेटफार्म पर की गई है. यात्रियों के सुरक्षा के लिए विशेष कैमरे लगाए गए है. महिलाओं, अपाहिज के लिए चेयर की भी व्यवस्था है.
समाचार 4960729540842342015
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list