Loading...

पैदल चालक नागरिकों के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय बनाए राष्ट्रीय नीति


प्रमुख सड़कों को पार करने फुटपाथ की सख्त जरूरत

नागपुर (आनन्दमनोहर  जोशी)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 दिसंबर को नागपुर मुम्बई समृद्धि महामार्ग के नागपुर से शिरडी तक के 520 किलोमीटर की सड़क के प्रथम चरण का उद्धघाटन करने आ रहे है. जिसकी व्यापक तैयारियां भी की जा रही है. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को संबंधित स्थानों का दौरा किया। चूँकि मध्यभारत के नागपुर में जीरो माइल स्टोन है और नागपुर की अनेक सड़कों पर पैदल चालक फुटपाथ की हालत बहुत ही ख़राब है. 

नागपुर शहर के 25 किलोमीटर दायरे के फुटपाथ नाजुक हालत में है. भारत के 139 करोड़ नागरिकों में से वृद्ध, बच्चे, महिलाएं अक्सर पैदल अपनी यात्रा करते है. साथ ही दैनन्दिन के कार्य, शाला,कार्यालय, दवाखाने भी आवागमन करते है. ऐसे में शहर, मोहल्लों की आंतरिक सड़कों पर फुटपाथ नदारद होने से सड़कों पर चलते है. जिसके फलस्वरूप दुर्घटनाओं में घायल हो जाते है. 

कहीं कहीं तो बच्चों, वृद्ध और महिलाओं की जान तक चली जाती है. भारत जैसे विकासशील देश में राष्ट्रीय महामार्गों के पास ग्रामीण लोगों को भी रात्रि, सुबह, शाम और दोपहर में जरुरी कार्य के लिए सड़कों पर विचरण करना पड़ता है. राष्ट्रीय महामार्गों पर दो लाइन,चार लाइन, छह लाइन और आठ लाइन के महामार्ग से भारी वाहन ट्रक, कार, बस और दुपहिया वाहन तेज गति से आवागमन करते है. 

रात्रि में अनेक स्थानों पर सड़कों के पास फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट नहीं होने से करोड़ों नागरिकों को पैदल चलने में दिक्क़ते उठानी पड़ती है. सड़कों के पास सुलभ शौचालय नहीं होने से खुले में शौच करके गंदगी भी हो जाती है. 

वर्तमान समय में भारत सरकार के केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्रालय, सार्वजानिक बांधकाम द्वारा समृद्धि महामार्ग बनाया जाना उचित कदम है. लेकिन यात्रा और रोजाना आवागमन कर रहे करोड़ों पैदल चलने वाले बच्चों, वृद्ध, महिलाओं के लिए और उनकी जान की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी अत्यंत आवश्यक है. 

आज भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सड़कों को बनाकर सुविधाएँ जरूर मुहैया की है. लेकिन सड़कों पर यातायात पुलिस सिपाही, सिग्नल व्यवस्था, अस्पताल, सार्वजानिक शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, उपहार गृह राष्ट्रिय महामार्गों पर पूरी तरह से नहीं बनाए गए है. जिससे यात्रा कर रहे पर्यटकों को असुविधा हो रही है. 

अब जबकि 520 किलोमीटर नागपुर मुंबई मार्ग बनाया जा रहें है. इन मार्जिन के आसपास जरुरी स्थानों पर यातायात सिग्नल, यातायात सिपाही, पुलिस चौकियां,पादचारी पुल ,फुटपाथ,सार्वजानिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, जरुरी दवाखाना व्यवस्था, पीने के पानी और उपहार गृह जैसी अतिआवश्यक व्यवस्था की जाए।
समाचार 5083736946264081743
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list