सिंधुड़ी ने किया साहित्यकार डाॅ. जेठो लालवाणी को सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_41.html
नागपुर। महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, मुंबई ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सिंधी साहित्य की दस महान हस्तियों पर सेमिनार आयोजित हो रहे हैं। इस श्रृंखला की पांचवीं संगोष्ठी नागपुर में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी एवं उदय अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में अहमदाबाद के नाटककार, निर्देशक, कलाकार, पत्रकार, कहानीकार, मज़मून निगार, अनुवादक व बाल साहित्यकार डाॅ. जेठो लालवाणी के जीवन पर रखी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय अकादमी के अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा ने की। इस अवसर पर नागपुर के कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी द्वारा डाॅ. जेठो लालवाणी का शाल और श्रीफल देकर विशेष सत्कार किया। सत्कार कार्यक्रम में डाॅ. वंदना खुशालाणी, प्रताप देवानी, विजय केवलरामाणी, तुलसी सेतिया, गुरमुख मोटवाणी, जयकिशन विधाणी, किशोर लालवाणी, राकेश मोटवाणी, जया चेलाणी उपस्थित थे।
इस अवसर पर किशोर लालवाणी ने बताया कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के पूर्व निदेशक डाॅ. जेठो लालवाणी सिंधी साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं जिन्हें कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत किया है। उनका सिंधी लोक कला के क्षेत्र में विशेष योगदान है। इसी विषय पर उन्होंने पी.एच,डी. भी की है।