वड़धामना में देशभक्ति कार्यक्रम की रंगारंग शुरुवात
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_37.html
नागपुर। सिंधु युवा शक्ति, अधिवक्ता वर्ग, JCI नागपुर COLOURS, परिणाम हेल्थ केअर, जियो दिल से परिवार एवं आज़ाद यूथ फोर्स, वड़धामना के संयुक्त तत्वधान में एक शाम विरांगना झाँसी की रानी के नाम महोत्सव 2022 का आज शुभारंभ हुआ। यह खेल महोत्सव 25 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम के निर्देशक राकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सभी आज़ाद यूथ फ़ोर्से के सदस्य कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे है।
उदघाटन समारोह के दौरान मंच संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह के दौरान वीरेंद्र चौधरी, पवन पांडे, एकनाथ इटनकर, गोविन्दा माले, नवीन शर्मा, कपिल वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा,
तुलसीदास हरणे, विजय शुक्ला, धर्मेंद्र मिश्रा, अरविंद मिश्रा, भगवान बुगालिया, संदीप कौशिक, संदीप कनोजिया, सुनील सिंह राय, अशोक यादव, कुंदन यादव, अखिलेश सिंह, हेमंत द्विवेदी, गुड्डू साहिल, कपिल यादव, संदीप पांडे, शिवम शुक्ला,
मोहन वर्मा, राजेश बावने, दुर्गेश सिंह, वैशाली इटनकर, अनिता चौधरी, अश्विनी माले,श्वेता मिश्रा, नैना शर्मा, स्वाति कोरे, रागिणी इटनकर आदि सदस्यों ने आरसीसी क्लब के बच्चों के साथ प्रमुखता से उपस्थित रहकर रंगा रंग कार्यक्रम में सहभागी हुए.
25 तक चलने वाले महोत्सव में नारी शक्ति सम्मान, ज्येष्ठ नागरिक सम्मान, सामान्य ज्ञान स्पर्धा, देशभक्ति आधारित स्पर्धाओं सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा.