Loading...

पुणे में साहित्य रत्न पुरस्कार से कवियों को सन्मानित किया गया


नागपुर। पुणे में राष्ट्रीय साहित्य सेवा संस्था, पुणे आयोजन कवयित्री दीपिका कटरे और नेहा जोशी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में भारत इतिहास संशोधन मंडल, सदाशिव पेठ, पुणे में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में पटना से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार,कवि और शायर रमेश 'कँवल' को साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ़ से कवयित्री दीपिका कटरे एवं हिंदी, उर्दू और सिंधी की विख्यात शायरा इंदिरा शबनम 'इंदु', पूनावाला ने रमेश 'कँवल' को शाल श्रीफल, सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कवि सम्मलेन में हरदा से शिरीष अग्रवाल, रीवा मध्यप्रदेश से श्री सिद्धार्थ Rexzश्रीवास्तव, बलाघाट मध्यप्रदेश से अस्मिता आरज़ू, मुंबई महाराष्ट्र से कुसुम तिवारी, मुंबई से डॉ मृदुल तिवारी (महक) और वर्षा सिंह, आमगाँव, गोदिया से हेमंत ईमानदार, पुणे से इंदिरा शबनम इंदु पूनावाला और पटना, बिहार से रमेश ‘कँवल’ ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिरीष अग्रवाल और श्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कुशल,मोहक और काव्यमय प्रवाह से मंच सञ्चालन किया।

उदघाटन सत्र को डीआईजी सुनील हिरुरकर, नेहा जोशी फाउंडेशन के संस्थापक राहुल जोशी, लायन सुभाष गोयल, राकेश श्रीवास्तव, मिसेज गरिमा कवाथेकर, गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2022 1st RU और आयोजिका दीपिका कटरे ने संबोधित किया। उदघाटन सत्र का सञ्चालन शाकिर शेख ने किया।

स्थानीय कवियों में प्रमुख रूप से श्वेता मिश्रा, रणजीत सिंह,पुष्पा सुरेश कीटाडीकर, लक्ष्मीछाया बाबूराव पृथ्वीराज, विलास बाबर, नागनाथ भेंडे, वैशाली गायकवाड,विट्ठल सोडनवर,रुपाली दिलीप चौधरी, ययाति अनिल कवडे, सुजाता श्रीधर पाटिल, नेहा धुले, आरती देशपांडे, बालासाहब तोरस्कर, सीमा निगम, सायली डोलस, डॉ निर्मला राजपूत, माधुरी सुहास नगरकर, डॉ शहाबुद्दीन शेख, मोहम्मद अंसारी एवं विजय अंधारे, ज़िया बागपती, और सुवर्णा याधव ने भी अपनी उपस्थिति से कवि सम्मलेन को गरिमा प्रदान की। इस प्रोग्राम का आयोजन कवयित्री दीपिका कटरे और उनके मित्र दोस्तो ने मिलके किया था।
समाचार 6292379467379765596
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list