Loading...

'उभरते सितारे' में 'भूली बिसरी यादें'


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नव प्रतिभाओं का पसंदीदा उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत, 'भूली बिसरी यादें' थीम पर सभी के लिए मनोरंजनात्मक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में सुपरिचित गायिका माया ढोके उपस्थित थीं. इनका स्वागत सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। सबसे पहले कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक युवराज चौधरी ने रखी तथा वैशाली मदारे ने भावप्रवण गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात, बच्चों न एक से बढ़कर एक शानदार नृत्यों एवं सुमधुर गीतों से समां बांध दिया। 

जिसमें, भव्या अरोरा, नंदिनी बागडे, राम बागल, प्रिती डाहाके, निधी बागल, माया ढोके, आनंद डोंगरे, शाम डाहाके ने गीत सुनाए। नव्या तांडेकर, काव्यांजलि ठाकरे, अन्वयी डोंगरे, भाग्यश्री बनपेला, भावेश बनपेला, कियान साहू, अथर्व पाध्ये, युविका पाध्ये, मधुरा बांते और पूर्वी मंगेश वैद्य के नृत्य ने दिल जीत लिया। 

बच्चों की  कला सृजनता को मीनाक्षी केसरवानी, एडवोकेट सुधाकर लिहिपांडे, करुणा सुनिल तांडेकर, डॉ. विजया श्रीवास्तव, नीतू साहू, किरण सुनील ठाकरे, स्वाति पाध्ये, लीला पवार, नंदिनी सुदामल्ला, प्रीति अभिजीत बागल, मोनिका विकास रेमंडल, आशा वेदप्रकाश अरोरा,  देवस्मिता पटनायक आदि ने खूब सराहा। 

कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन वैशाली मदारे ने किया तथा सभी उपस्थित सुधिजनों, कलाकारों और दर्शकों का आभार, संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया। 
समाचार 8815143738668970615
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list