नागपुर के संतरों की देशभर में मांग
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_28.html
नागपुर। (आनन्दमनोहर जोशी)। नागपुर के कृषि उत्पन्न बाजार के थोक फल बाज़ारों में इस समय जहाँ जम्मू कश्मीर, शिमला से सेब की रिकॉर्ड आवक हो रही है. ठीक उसी तरह विश्व में मशहूर नागपुर और विदर्भ के संतरों की मांग देशभर में होने लगी है.
कृषि उपज मंडी हो या युवा थोक व्यापारी कन्हैया छाबरानी के अनुसार ठण्ड काळ में विदर्भ के अनेक हिस्सों से संतरों की विभिन्ना क्वालिटी की आवक कलमना फल बाजार में हो रही है. उनके अनुसार इस समय करीब 100 से 120 टेम्पो संतरों की आवक बाजार में हुई है. संतरों के थोक बाजार में वर्तमान में 20000 रुपये प्रति टन से लेकर 35000 रुपये प्रति टन विविध क्वालिटी के अनुसार चल रहे है.
थोक व्यवसायी कन्हैया छाबरानी के अनुसार विदर्भ के नरखेड़, सावनेर, अमरावती, कोंढाली, काटोल सहित अनेक ग्रामीण भागों से संतरों की आवक हो रही है. छाबरानी का यह भी कहना की देशभर के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नागपुर के संतरों की मांग दिनोदिन बढ़ने लगी है.
नागपुर से संतरा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास, हैदराबाद, बैंगलोर, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, बंगाल, पंजाब सहित अनेक हिस्सों में बिक्री हो रहा है.संतरों के खुदरा भाव 40/- से 120/- प्रति दर्जन तक चल रहे है. संतरा व्यवसाय से हज़ारों नागरिकों को रोज़गार मिल रहा है.