चला जाता हूँ किसी की धुन में...
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_23.html
नागपुर। नगर की सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन हिट्स ऑफ किशोर कुमार का यादगार आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने मंडल द्वारा चलाया जा रहे उपक्रमों की जानकारी दी. मंच संचालन मंडल महिला प्रमुख संगीता दलवानी ने किया. उपरांत उद्घोषिका धनश्री शेवालकार ने कलाकारों को अपने अनूठे अंदाज में मंच संचालन करते हुए कलाकारों को आमंत्रित किया.
गायक कलाकारों में निरंजन बोबडे, अमित गणवीर, पार्वती नायर, ऐश्वर्या शिंदे ने "ये शाम मस्तानी, पग गुंघरु बांध मीरा, ये राते ये मौसम, मेरे सपनों की रानी कब आएगी, चला जाता हूँ किसी की धुन में, छोड़ दो आँचल जमाना क्या कहेगा, एक चतुर नार, मै हु झूम झूम झुमरू, देखा न हाये रे सोचा न हाय रे, जय जय शिव शंकर प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
वादक कलाकारों में की बोर्ड पर राजा राठौड़, परिमल, ढोलक, तुंबा, तबले पर कृष्णा गायकवाड़, आक्टोपेड, माइनर पर सुभाष वानखेड़े ने बखूबी साथ दिया. प्रमुखता से महेश लालवानी, भावना लालवानी, परसराम चेलानी, कमलेश, सुरेश आहुजा, आवत भगचंदानी, शंकर कृपलानी, लक्की थावानी, रजनी शर्मा, वैजयंती सचदेव, विम्मी मेघराजानी, जयश्री खत्री, किशोर खुशालानी, राजू जेसवानी उपस्थित थे.
इस अवसर पर संस्था के मेडिकल फंड में योगदान देने पर पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रभान सेतिया का सत्कार किया गया. रंगारंग आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मण पेशवानी, रमेश सचदेव, मनोहरलाल आहुजा, सुखदेव भगचंदानी की भुमिका अहम रही.