'उभरते सितारे' में 'मनभावन गीत'
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_20.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का बच्चों में लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत, 'मनभावन गीत' विषय पर सभी के लिए मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संगीताचार्य, गायिका प्रा. वैशाली पावनस्कर अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. इनका स्वागत सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया और कृष्णा कपूर ने पुस्तक भेंट दी। अपने संबोधन में वैशाली पावनस्कर ने उभरते सितारे मंच की सराहना की।
तथा बच्चों के लिए ऐसे मंच की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया और एक गीत भी प्रस्तुत किया। सबसे पहले कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक युवराज चौधरी ने रखी। तत्पश्चात, बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी।
जिसमें, शुभम बिनेकर, भव्या अरोरा, नंदिनी बागडे, राम बागल, और अपूर्वा काकडे ने शानदार गीत सुनाए। संस्कृती डाहाके, देवयानी धोत्रे, निस्पृहा गेडेकर, सम्पूर्णा रेमंडल, देवांशी पटनायक, विधि जौंजाळ, प्रीति मरघड़े और पूर्वी मंगेश वैद्य के नृत्य ने समां बांध दिया।
बच्चों की कलात्मकता और सृजनता को लीला पवार, नंदिनी सुदामल्ला, मनीषा रेहपाडे, प्रीति अभिजीत बागल, मोनिका विकास रेमंडल, आशा वेदप्रकाश अरोरा, देवस्मिता पटनायक, वनिता काकडे, आनंद डोंगरे, शैलेश जनबंधु, पी.एस.लाल, बाबा खान आदि ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में कृष्णा कपूर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन वैशाली मदारे ने किया। तथा, सभी उपस्थित सुधिजनों, कलाकारों और दर्शकों का आभार, संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।