'आशिकी मे इस कदर' गीत के पोस्टर का हुआ विमोचन
https://www.zeromilepress.com/2022/12/blog-post_2.html
नागपुर। हिंदी फिचर फिल्म 'द बैटल अनब्रोकन' के तिसरे गीत 'आशिकी मे इस कदर' के पोस्टर का विमोचन हुआ. 30 नवंबर को पत्र परिषद के अवसर पर फिल्म के गीतकार, संगीतकार, गायक और निर्माता सुरज जयस्वाल, अभिनेता विक्की पटले (पवार), अभिनेत्री निवेदिता सिंग, कास्टिंग दिग्दर्शक लिंगराज लब्बा, मेकअप आर्टिस्ट अरोन धोटे उपस्थित थे.
निर्माता सुरज जयस्वाल ने बताया की ये फिल्म एक शहीद के विधवा के जीवन पर आधारित है जो अपने पुत्र को फौज मे भेजना चाहती है, मगर वह लौटकर आ जाता है. फिर उसके जीवन में कुछ ऐसी घटनाये घटती है जो उसे स्व इच्छा से फौज मे जाने को मजबूर करती है.
फिल्म मे ऐसा मेसेज दिया गया है कि हमे देश की याद हर रोज आनी चाहिये, ना सिर्फ 15 ऑगस्ट और 26 जनवरी को. बॉर्डर पर एक जवान मे जो देशभक्ती की भावना होती है वही भावना हमने होनी चाहिये. सुरज जैस्वाल ने बताया की फिल्म के दो गाने एम एक्स प्लेयर पर आ चुके है.
अभिनेता विक्की पटले ने बताया की इस गीत की शूटिंग सिलवरी लेक फार्म हाऊस व अन्य जगह पर हुई है. उन्होने इसके पहले विभिन्न भाषाओ मे चालीस से अधिक अल्बम गाने किये है और दो तीन हिंदी फिल्म मे हिरो की भूमिका कर रहे है.
अभिनेत्री निवेदिता सिंग ने कहा की उनको गीत बहुत पसंद आया जो 1990 के दशक के थीम पर आधारित है. और उन्होने गीत के फिल्मांकन का बहुत आनंद उठाया. ये गीत जल्दी एम एक्स प्लेयर पर आ रहा है.